मुरादाबाद: अगर आप सफर के दौरान पूरी तरह से गूगल मैप पर निर्भर रहते हैं, तो सावधान हो जाएं! एक गलत दिशा की ओर ले जाने वाली छोटी सी गलती जानलेवा साबित हो सकती है। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में गूगल मैप की ग़लत लोकेशन ने एक कार में सवार चार लोगों को ऐसी जगह पहुंचा दिया, जहां मौत उनका इंतजार कर रही थी।
कैसे हुआ हादसा?
हरियाणा के रोहतक निवासी चार दोस्त 25 वर्षीय शिवानी, 26 वर्षीय सिमरन, 27 वर्षीय राहुल और 26 वर्षीय संजू नैनीताल में बाबा नीम करोली के दर्शन करने के बाद घर लौट रहे थे। सफर के दौरान उन्होंने गूगल मैप का सहारा लिया, लेकिन यह सहारा उनके लिए मौत का रास्ता बन गया।
गूगल मैप ने उन्हें बाईपास की जगह शहर के अंदर के रास्ते पर मोड़ दिया। जब वे जीरो पॉइंट के पास पहुंचे, तो अचानक रॉन्ग साइड में जा घुसे। सामने से तेज़ रफ़्तार में आ रहे कंटेनर से कार की ज़बरदस्त टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार दो फीट तक हवा में उछल गई और सड़क किनारे बने टीले पर जा गिरी।
भयावह मंजर: कोई चीखता रहा, कोई दम तोड़ता गया
हादसे के बाद कार के चारों दरवाजे लॉक हो गए, जिससे सभी यात्री अंदर फंसे रह गए। स्थानीय लोगों और पुलिस ने एक घंटे की मशक्कत के बाद लोहे की रॉड से गेट तोड़कर उन्हें बाहर निकाला। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी
एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
दूसरी ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया।
दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
गूगल मैप क्यों कर सकता है ग़लत रास्ता दिखाने की गलती?
अगर आप भी गूगल मैप के भरोसे सफर करते हैं, तो इन बातों को ध्यान में रखें—
•नेटवर्क कमजोर होने पर—गूगल मैप सटीक लोकेशन नहीं दिखाता।
•बैटरी सेविंग मोड ऑन करने से—लोकेशन अपडेट धीमा हो सकता है।
•लोकेशन हिस्ट्री बंद हो तो—मैप सही दिशा देने में चूक सकता है।
•गलत सेटिंग्स की वजह से—फोन की GPS सटीकता प्रभावित हो सकती है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ