गोंडा के मनकापुर ब्लॉक क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में श्रीरामनवमी पर हुआ भव्य कन्या पूजन, शिवाली सिंह ने 251 कन्याओं को कराए भोज, श्रीराम कथा में उमड़ा भक्तों का सैलाब। पढ़ें पूरी खबर।
श्रीराम भक्ति से गूंज उठा फिरोजपुर गांव, कन्या पूजन में बही श्रद्धा की सरिता
गोंडा:जहाँ आस्था होती है, वहाँ चमत्कार भी होते हैं। कुछ ऐसा ही अद्भुत और भव्य नज़ारा देखने को मिला गोंडा के फिरोजपुर गांव में, जहाँ चैत्र नवरात्रि और श्रीरामनवमी के पावन अवसर पर सात दिवसीय संगीतमयी श्रीराम कथा का आयोजन हुआ। पूरा गांव राम भक्ति में डूबा रहा और हर शाम जैसे अयोध्या उतर आई हो।
कलश यात्रा से रामकथा तक – भक्ति का उत्सव
30 मार्च को गांव के ऐतिहासिक श्री काली माता मंदिर से शुरू हुई कलश यात्रा ने जैसे पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया। शाम होते ही मंदिर परिसर में होने वाली श्रीराम कथा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ती थी। रात्रि 11 बजे तक संगीत के माध्यम से जब श्रीराम की लीलाओं का वर्णन होता, तो हर भक्त भाव-विभोर हो उठता।
शिवाली सिंह ने कन्याओं को कराया भोज, पाया आशीर्वाद
नवरात्रि के नवें दिन, रामनवमी के शुभ अवसर पर कन्या पूजन और भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें मनकापुर राजघराने की बहिनी साहब शिवाली सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं। उन्होंने 251 कन्याओं को स्वयं अपने हाथों से भोज करवाकर दक्षिणा दी और आशीर्वाद लिया। इस दृश्य ने जैसे सभी के हृदयों को पावन कर दिया। छोटी-छोटी कन्याओं के चरण पखारने से लेकर उन्हें खिलाने तक की हर रस्म को शिवाली सिंह ने पूरी श्रद्धा से निभाया।
भव्य भंडारे से होगा समापन
भक्ति, प्रेम और सामाजिक समरसता का यह अद्भुत आयोजन 7 अप्रैल को विशाल भंडारे के साथ संपन्न होगा। इसमें पूरे क्षेत्र से हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है।
सामाजिक एकता का अद्भुत संदेश
इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमरनाथ गुप्ता, इंजीनियर अरविंद गुप्ता, सुनील शर्मा, सत्यम शर्मा, विशाल पांडेय, प्रदीप वर्मा, संदीप वर्मा, रोहित गुप्ता, प्रदीप भारती, रंजीत भारती, मोहित गुप्ता, अशोक गुप्ता समेत गांव और आसपास के हजारों लोग उपस्थित रहे। सबने मिलकर यह संदेश दिया कि जब बात धर्म और सेवा की हो, तो पूरा गांव एक परिवार की तरह खड़ा होता है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ