यूपी के मैनपुरी जनपद अंतर्गत शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गढ़िया में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 24 वर्षीय युवक अंकुर मिश्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। अंकुर की शादी करीब दो साल पहले प्रेम विवाह के रूप में हुई थी, लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद ही उनके रिश्ते में कड़वाहट घुलने लगी। जिसका खौफनाक परिणाम बीती रात सामने आया।
प्रेम विवाह से शुरू हुई कहानी, अंत हुआ फांसी के फंदे पर: अंकुर मिश्रा की शादी वर्ष 2023 के 21 नवंबर को थाना एलाऊ क्षेत्र के ग्राम मंगलपुर की रहने वाली लक्ष्मी से हुई थी। स्कूल के दिनों में दोनों के बीच प्रेम परवान चढ़ा था, फिर परिवार की सहमति से विवाह संपन्न हुआ। लेकिन शादी के कुछ ही महीनों बाद लक्ष्मी अक्सर मायके में रहने लगी और ससुराल जाने से इनकार करने लगी। बस यही से रिश्तो के मिठास में कड़वाहट ने पांव पसारना शुरू कर दिया था।
झगड़ों ने छीनी खुशियां: मृतक के भाई दीपक मिश्रा का आरोप है कि अंकुर अपनी पत्नी को बार-बार ससुराल से लाने की कोशिश करता रहा, लेकिन पत्नी से उसे हर बार निराश होना पड़ता था। पत्नी लक्ष्मी के रवैये से वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था। परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद पत्नी का व्यवहार पूरी तरह बदल गया था और वह अक्सर विवाद किया करती थी।
सोमवार रात दे दी जान:सोमवार की रात अंकुर अपने कमरे में अकेला था। जब परिवार के लोग सुबह उठे तो दरवाजा बंद मिला। दरवाजा तोड़कर देखा तो अंकुर का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। यह दृश्य देखकर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी राज़: पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के पीछे के असली कारणों का खुलासा हो जायेगा। हालांकि, अब तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
न्याय की मांग:अंकुर की मौत से पूरा परिवार सदमे में आ गया है। परिजनों का कहना है कि वे इस मामले में निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ