हमीरपुर में बुजुर्ग पर हमले के आरोपी ने पुलिस से भागने की कोशिश की, लेकिन CCTV में पकड़ा गया। आरोपी केशव शर्मा के यूरिन टेस्ट में ड्रग्स की पुष्टि हुई है।
"हमीरपुर में ड्रग्स, दुश्मनी और फरारी का हाई वोल्टेज ड्रामा — आरोपी ने किया 'शौचालय प्लान', लेकिन पकड़ में आया"
Himachal Crime News:हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), 5 अप्रैल: यह कोई फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं, बल्कि असलियत है — ड्रग्स, पुरानी दुश्मनी और एक 'थ्रिलर' जैसी भागने की कोशिश। हिमाचल प्रदेश के शांत समझे जाने वाले हमीरपुर में गुरुवार रात कुछ ऐसा हुआ जिसने पुलिस से लेकर आम लोगों तक सबको चौंका दिया।
19 वर्षीय केशव शर्मा, जिस पर एक बुजुर्ग की हत्या की कोशिश का आरोप है, ने पुलिस हिरासत से भागने का 'फुल ऑन फिल्मी' प्लान बना डाला। योजना इतनी सीधी थी कि सुनकर आप चौंक भी सकते हैं — “सर, टॉयलेट जाना है।”
शौचालय की बात से सीधा सड़क की ओर भागा!
जैसे ही पुलिसकर्मी उसे शौचालय की तरफ ले गए, केशव ने मौका देखा और गाड़ी से छलांग लगाकर भागने लगा। सड़क तक पहुंचा भी, लेकिन तब तक पीछे 9 पुलिसवाले Usain Bolt बने हुए थे। CCTV फुटेज में यह पूरा घटनाक्रम कैद हुआ, जिसमें केशव की फरारी की कोशिश और पुलिस की पकड़ दोनों साफ देखे जा सकते हैं। 👇
हिमाचल (हमीरपुर): टॉयलेट की बात कह कर गाड़ी से उतरा हत्या आरोपी, पुलिस कस्टडी से भागने का प्रयास, वीडियो वायरल pic.twitter.com/smn4T3ipXV
— crime junction (@crimejunction) April 5, 2025
ड्रग टेस्ट में निकला ट्विस्ट!
जांच में बड़ा खुलासा तब हुआ जब आरोपी का यूरिन टेस्ट किया गया। रिपोर्ट में सिंथेटिक ड्रग्स की मौजूदगी पाई गई, जिससे साफ है कि वारदात के वक्त वह नशे में था। नमूना अब एफएसएल लैब भेजा गया है। यानी कहानी में अब नशे का एंगल भी जुड़ गया है।
पुरानी रंजिश और नाबालिग साथी
केशव पर आरोप है कि उसने पुरानी दुश्मनी के चलते आधी रात बुजुर्ग पर हमला किया। इस वारदात में उसका एक नाबालिग साथी भी शामिल था, जिसे अब बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। वहीं, केशव को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
एसपी बोले — बच नहीं सकता कोई
एसपी भगत सिंह ठाकुर ने बताया, "आरोपी की हरकतें CCTV में रिकॉर्ड हैं। उसने भागने की कोशिश जरूर की, लेकिन कानून से भाग पाना आसान नहीं। मामले की जांच ड्रग्स और पुरानी रंजिश दोनों पहलुओं से हो रही है।"
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ