अखिलेश्वर तिवारी
गोंडा/बलरामपुर: बलरामपुर जिले में कार्यरत एक अनुदेशिका की हत्या कर शव को गोंडा पड़ोसी जिले में फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका की पहचान विनीता सरोज के रूप में हुई है, जो बलरामपुर के एक विद्यालय में अनुचर के पद पर कार्यरत थीं।
लापता महिला का शव पुल के नीचे मिला
1 अप्रैल की शाम से लापता विनीता सरोज की तलाश में उनके पति मदन कुमार ने बलरामपुर नगर कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गुरुवार देर शाम करीब 5:30 बजे गोंडा जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र के आर्य नगर खरगूपुर के ग्राम पंचायत गनवारिया में एक पुल के नीचे एक महिला का शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।
प्रेमी ने गला घोंटकर की हत्या
पुलिस जांच में पता चला कि विनीता की हत्या उनके प्रेमी उमेश प्रजापति ने की थी, जो एचडीएफसी बैंक में कलेक्शन क्लर्क के पद पर कार्यरत है। आरोपी उमेश ने विनीता को बाइक से गोंडा बुलाया था, जहां दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर उमेश ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को पुल के नीचे फेंक दिया।
मोबाइल चैटिंग से खुला प्रेम-प्रसंग का राज
पुलिस ने जब उमेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। आरोपी के मोबाइल से दोनों के बीच की चैटिंग मिली, जिससे प्रेम-प्रसंग की पुष्टि हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच जारी है।
पुलिस जांच जारी, इलाके में सनसनी
घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बलरामपुर और गोंडा पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि हत्या पूर्व नियोजित थी या फिर किसी विवाद के कारण अंजाम दी गई।
गोंडा और बलरामपुर के एसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषी को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ