Etawah Heartbreaking News: युवक का सुसाइड नोट बना रहस्य की चाभी, रिश्तों की कड़वाहट ने छीनी एक और ज़िंदगी, इटावा के ऊनवा संतोषपुर गांव में 23 वर्षीय युवक अमित यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। चार पन्नों के सुसाइड नोट में पत्नी, ससुरालवालों और पत्नी के मामा पर अवैध संबंधों के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इटावा में युवक ने आत्महत्या से पहले लिखा 4 पन्नों का सुसाइड नोट, पत्नी और मामा पर गंभीर आरोप
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के चौबिया थाना क्षेत्र के ऊनवा संतोषपुर गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आ गई है, जिसने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। 23 वर्षीय अमित कुमार यादव ने अपने ही घर की दूसरी मंजिल पर लगे पंखे से लटककर जान दे दी है। लेकिन यह केवल आत्महत्या की घटना नहीं, बल्कि अमित की टूटी हुई आत्मा की आखिरी चीख है,जिसे उसने चार पन्नों में उकेरा है।
अमित की शादी डेढ़ वर्ष पहले रिंकी नाम की युवती से हुई थी और दोनों का एक चार महीने का लड़का भी है। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही उनके रिश्तों में दरारें आने लगी थीं। कहते हैं, जब इंसान का भरोसा टूटता है तो इंसान खुद भी टूट कर चकना चूर हो जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ अमित के साथ।
कुछ दिन पहले पत्नी मायके चली गई थी। इस दौरान अमित अकेलेपन और मानसिक तनाव से जूझ रहा था। जब घर में कोई नहीं था, पिता निमंत्रण में गए थे, मां घर के बाहर काम कर रही थीं, तभी अमित ने खुद को फांसी पर लटका लिया। मां जब काफी देर तक बेटे को बाहर नहीं देख पाईं, तो ऊपर जाकर जो दृश्य देखा, वह अब जीवन भर उनकी आंखों से नहीं मिटेगा।
लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती है। अमित की जेब से मिला चार पन्नों का सुसाइड नोट, पूरे मामले को नया मोड़ देता है। उस पत्र में अमित ने अपनी मौत के लिए पत्नी, सास, साली और साले को जिम्मेदार ठहराया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उसने, पत्नी का मामा के साथ अवैध संबंधों का भी ज़िक्र किया है। उसने यह भी लिखा कि उसके फोन में सारे सबूत मौजूद हैं, और पासवर्ड '7896' है।
“मम्मी-पापा रोना मत... नहीं तो मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी” यह एक बेटे के द्वारा लिखे गए लेटर में अपनों से आखिरी अपील थी, जो अंदर तक हर किसी को झकझोर देती है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, सुसाइड नोट के साथ मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए जब्त कर लिया है। चौबिया थाना अध्यक्ष विपिन कुमार मलिक के अनुसार, शुरुआती जांच में मामला पारिवारिक कलह का सामने आया है, लेकिन जांच के बाद ही असली सच्चाई सामने आएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ