धाराशिव के शिंदे कॉलेज में फेयरवेल के दौरान मंच पर स्पीच देते समय छात्रा की अचानक मौत हो गई। हंसते हुए गिरने का वीडियो वायरल हो रहा है। जानिए पूरी घटना।
हंसते-हंसते मौत की आगोश में समा गई छात्रा, मंच पर गिरने का वीडियो देख हर आंख नम
महाराष्ट्र:कभी-कभी ज़िंदगी इतनी बेरहम हो जाती है कि एक पल की मुस्कान दूसरे ही पल सन्नाटे में बदल जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ महाराष्ट्र के धाराशिव ज़िले में, जहां कॉलेज फेयरवेल के मंच पर एक छात्रा अपने दोस्तों को हंसते-हंसते विदा कह रही थी , और अचानक सब कुछ थम गया। चंद सेकंड में वह हंसती-खिलखिलाती छात्रा मंच पर गिरी और फिर दोबारा कभी नहीं उठी।
यह हृदयविदारक घटना धाराशिव के शिंदे कॉलेज, परंडा में हुई, जहां बीएससी थर्ड ईयर की छात्रा वर्षा भरत खरात अपनी आखिरी कॉलेज स्पीच देने मंच पर आई थी। चेहरे पर चमक, आंखों में सपने, और ज़ुबां पर हंसी.. लेकिन किसे पता था कि यह उसका अंतिम अलविदा होगा।
वीडियो वायरल हुआ, लेकिन पीछे छूट गया एक गहरा खालीपन
वीडियो में देखा जा सकता है कि वर्षा आत्मविश्वास से लबरेज होकर बोल रही थी, उसके चेहरे पर मुस्कराहट थी। लेकिन कुछ ही पल में उसका चेहरा पीला पड़ता है और वह लड़खड़ाकर ज़मीन पर गिर जाती है। कार्यक्रम में मौजूद लोग पहले तो कुछ समझ नहीं पाए, लेकिन जब वर्षा होश में नहीं आई तो तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वायरल वीडियो आपको विचलित कर सकता है, अपने रिस्क पर देखें 👇
महाराष्ट्र में फेयरवेल के दौरान मंच से स्पीच देते हुए छात्रा आया हार्ट अटैक,मौत, शिंदे कॉलेज परंडा की घटना, वीडियो इंटरनेट पर वायरल pic.twitter.com/ScP50IZO0d
बचपन में हुई थी हार्ट सर्जरी, लेकिन कोई अंदेशा नहीं था
परिवार और शिक्षकों के मुताबिक, वर्षा की बचपन में हार्ट सर्जरी हुई थी, लेकिन वह पिछले कई वर्षों से बिलकुल स्वस्थ थी। कॉलेज स्टाफ का कहना है कि उसने कभी भी अपनी तबीयत को लेकर शिकायत नहीं की थी, वह हमेशा चहकती और मुस्कराती रहती थी।
शोक की लहर, एक होनहार बेटी की असमय विदाई
इस घटना के बाद पूरे कॉलेज और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। कॉलेज प्रशासन ने वर्षा की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए एक दिन के अवकाश की घोषणा की है। उसके शिक्षक और दोस्त उसे एक होशियार, ज़िंदादिल और प्रेरणादायक छात्रा के रूप में याद कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ