उत्तर प्रदेश में मुहब्बत की दास्तां बयां करने वाली नगरी में नफरत और दर्द ने सबको झकझोर दिया है, यहां प्रेमी पति अपनी प्रेमिका पत्नी का हत्यारा बन गया, पत्नी पर इत्मीनान से बेरहमी पूर्वक अत्याचार करता रहा, अंततः उसकी जान निकल जाने के बाद वह खुद भाग गया।
आगरा के नाई की मंडी थाना क्षेत्र के सुंदर पाड़ा में एक बहुत ही हृदय विदारक घटना सामने आई है। जहां कभी प्यार की कसमें खाई गई थीं, वहां अब एक खौफनाक मंजर था। तीन साल पहले मुहब्बत में दिल जीत कर मैरिज करने वाले पति ने अपनी पत्नी की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी और तीन दिन तक उसी शव के साथ घर में रहा।
सन्न रह गई…जब बहन ने खोला दरवाजा: 25 वर्षीय मृतका शिवानी उर्फ पार्वती की बहन ने जब बार-बार बहन को फोन किया और कोई जवाब नहीं मिला, तो उसका मन बेचैन हो उठा। जब वह बहन से मिलने उसके घर पहुंची, लेकिन यह क्या दरवाजा खोलते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। घर में चारों तरफ सन्नाटा ही सन्नाटा पसरा था, बेड पर खून से लथपथ पार्वती की लाश पड़ी थी, जिसकी गर्दन और दोनों हाथों की कलाई कटी हुई थी। यह दृश्य गीता के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था।
पति तीन दिन तक लाश के साथ रहा, ठिकाने लगाने की थी साजिश: जांच में सामने आया है कि पति शक्ति पुत्र भगवती प्रसाद हत्या के बाद तीन दिन तक घर में ही रहा और शव को ठिकाने लगाने की साजिश रच रहा था। लेकिन वह इससे पहले ही पकड़ा जाता, उससे पहले ही पार्वती की बहन के आने से उसका राज खुल गया।
घर से भागा आरोपी, पुलिस कर रही तलाश: वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, आरोपी पति शक्ति फरार हो चुका था। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि दंपति के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से शक्ति ने यह खौफनाक कदम उठाया।
क्या यही प्यार का अंत था?: तीन साल पहले एक-दूसरे के बिना जी न सकने की कसमें खाने वाले पति-पत्नी का रिश्ता इतना भयावह मोड़ लेगा, यह किसी ने भी नहीं सोचा था। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में जुटी है।
बड़े सवाल:थाना नाई की मंडी क्षेत्र के सुंदर पाड़ा की घटना यह घटना एक बड़ा सवाल छोड़ जाती है—क्या प्यार की कसमें इतनी कमजोर थीं कि वह इतनी भयावह त्रासदी में बदल गई? पुलिस इस मामले में जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठाएगी।
बोले एसीपी: घटना के बाबत एसीपी कोतवाली ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका की बहन गीता के शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, मेरे स्वयं के द्वारा जांच की जा रही है। आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ