उत्तर प्रदेश के आगरा में एक घटना ने दो परिवारों को ही नहीं बल्कि पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। रिश्तेदारी की महिला के घर में घुसकर रिश्तेदार ने गोली मारने के बाद सुसाइड कर लिया है।
दरअसल एत्मादपुर थाना क्षेत्र के रहन कला गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। प्यार, जुनून और पारिवारिक विवाद के इस मामले में टूंडला निवासी दीपक ने पहले अपनी प्रेमिका को गोली मार दी जिसके बाद उसने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस दोहरे हत्याकांड से पूरे गांव में मातम छा गया, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्यार, संघर्ष और मौत की दर्दनाक दास्तां
जानकारी के मुताबिक, दीपक का अपने भाई की साली से पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक-दूसरे को बेहद चाहते थे, लेकिन पारिवारिक मतभेद और समाज की बंदिशों ने उनके रिश्ते को, कभी खुलकर सांस नहीं लेने दिया। परिवार को जब इस रिश्ते की जानकारी हुई, तो उन्होंने इसे मानने से साफ इनकार कर दिया और लगातार युवती पर दबाव बनाया जाने लगा।
बुधवार दोपहर को किसी बात पर दीपक और युवती के बीच फोन पर कुछ तीखी बहस हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच शादी को लेकर चर्चा हो रही थी, लेकिन जब युवती ने परिवार के दबाव की बात कही तभी दीपक गुस्से में आ गया। वह फौरन बाइक पर सवार हुए और टूंडला से भाई की ससुराल रहन कला पहुंच गया।
घर में गूंज उठी गोलियां,
जैसे ही दीपक घर के अंदर घुसा, परिजन किसी अनहोनी की आशंका से घबरा गए। इससे पहले कि कोई कुछ इस बारे में समझ पाता, दीपक ने जेब से तमंचा निकाला और युवती के सिर में गोली दाग दी। युवती मौके पर ही गिर पड़ी, चंद क्षण में उसकी सांसें थम चुकी थीं।
यह खौफनाक मंजर देख कर परिवारवालों की चीखें निकल पड़ीं, लेकिन इससे पहले कि कोई उसे रोक पाता, दीपक ने खुद के सिर में भी गोली मार ली। कुछ ही पलों में पूरा घर मातम में बदल गया।
गोलियों की गूंज से कांपा गांव:
गोलियों की आवाज सुनते ही पड़ोसी भी मौके पर दौड़े चले आए। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया, जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया। पुलिस ने मौके से तमंचा बरामद कर लिया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना एत्मादपुर के प्रभारी का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा लगता है, लेकिन हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं। परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि यह समझा जा सके कि आखिर ऐसा क्या हुआ था जो दीपक ने इतना बड़ा कदम उठा लिया।
इलाके में पसरा सन्नाटा, बेहाल परिजन:
घटना के बाद से पूरे गांव में मातम छाया है। दीपक और युवती के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रिश्तेदारों और पड़ोसियों का कहना है कि दोनों एक-दूसरे से सच्चा प्यार करते थे, लेकिन समाज और परिवार की बंदिशों ने उनके प्यार को कुचल दिया। अगर हालात कुछ और होते, तो शायद ये दर्दनाक घटना टल सकती थी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ