उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक ऐसी घटना घटी जिसने पूरे गांव को सन्न कर दिया। जिसने भी यह घटना सुनी वह दौड़ता हुआ, घटनास्थल के तरफ भागा चला आया, यहां का नजारा देखा तो उसके पसीने छूट गए। निर्दयी पिता ने अपने ही चार मासूमो का गला रेत डाला था।
मामला रोजा थाना क्षेत्र के मानपुर चचरी गांव से जुड़ा हुआ है, यहां 36 वर्षीय राजीव कठेरिया ने अपने ही चार मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या करने के बाद खुद फांसी के फंदे से झूल गया। इस हृदय विदारक घटना के पीछे की वजह अभी पूर्णतया स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस इसे मानसिक तनाव और पारिवारिक कलह मान रही है।
रूह कंपा देने वाला दृश्य: गुरुवार सुबह जब बच्चे और राजीव कमरे से बाहर नहीं निकले, राजीव के पिता पृथ्वीराज अपने पोते-पोतियों को चाय के लिए बुलाने पहुंचे, उन्होंने बार-बार आवाज लगाई, इसके बावजूद कोई जवाब नहीं मिला। ऐसे में पृथ्वीराज का मन विचलित हो गया, संदेह होने पर उन्होंने दरवाजा तोड़कर अंदर झांका, तो उनके होश उड़ गए। कमरे में चारों बच्चों 13 वर्षीय स्मृति, 9 वर्षीय कीर्ति, 7 वर्षीय प्रगति और 5 वर्षीय ऋषभ की लाश पड़ी थीं, जिनके गले से खून की धार टपक रही थी, धारदार हथियार से रेता गया था। वहीं, बेटे राजीव का शव छत के कुंडे से साड़ी के फंदे में झूल रहा था।
मां गई थी मायके, घर में अकेले थे बच्चे: राजीव की पत्नी कांति देवी दो दिन पहले ही मायके गई थी। घर में चारों बच्चे पिता के साथ थे। अंदाजा लगाया जा रहा है कि पिता ने देर रात इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया होगा। परिवार वालों की माने तो राजीव दो साल पहले एक हादसे का शिकार हो गया था, जिसके बाद से वह मानसिक रूप से परेशान रहा करता था।
जांच कर रही पुलिस: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी भारी पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद और मानसिक तनाव को इस हत्या और आत्महत्या की वजह बताया जा रहा है।
क़त्लेआम की वजह?: परिवार के लोगों के मुताबिक, राजीव पिछले कुछ समय से बहुत गुमसुम रहता था, उसे ज्यादा से ज्यादा अकेले में रहना पसंद हो गया था, कई बार अजीब व्यवहार करने लगा था। पिता पृथ्वीराज का कहना है कि सिर में चोट लगने के बाद से उसकी ऐसी हालत हुई थी, हादसे से पहले वह पूरी तरह से सामान्य था। पुलिस का मानना है कि मानसिक अस्थिरता और पारिवारिक विवाद ने उसे इस खौफनाक कदम को उठाने पर मजबूर कर दिया।
गांव में मातम, मां बेसुध:घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। जिसने भी यह खबर सुनी, उसकी आंखें नम हो गईं। चार मासूम बच्चों की निर्मम हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस मृतक की पत्नी कांति देवी के आने का इंतजार कर रही है ताकि घटना से जुड़े और भी पहलू सामने आ सकें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ