उत्तर प्रदेश के गोंडा में तेज रफ्तार बोलेरो ने मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मार कर घायल कर दिया, जिसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन फफक पड़े।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार के सुबह नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक दुखद हादसे से 18 वर्षीय युवक की जान चली गई। तेज रफ्तार से आई बोलेरो ने बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, आसपास के लोगों ने युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने कहा कि अब वह नहीं रहा।
गोंडा अयोध्या मार्ग पर हादसा: बताया जाता है कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के कनकपुर गांव का रहने वाले लालजी का 18 वर्षीय लड़का विकास कुमार तड़के 6:00 बजे बाइक पर सवार होकर कहीं से वापस घर जा रहा था, जब वह नवाबगंज अयोध्या मार्ग के नंदिनी नगर महाविद्यालय के पास पहुंचा था, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर विकास के बाइक से आमने-सामने टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो हादसा इतना जबरदस्त था की ठोकर लगते ही विकास बाइक से दूर जा गिरा। जिससे उसे गंभीर चोट आई।
छाया मातम: लाल जी के सात संतानों में विकास तीन भाई और चार बहनों में तीसरे नंबर पर था, विकास की दो बड़ी बहनें विवाहित हैं, वह शादी पार्टी व अन्य मांगलिक कार्यक्रमों में डीजे बजाने का काम करता था। वही पिता लाल जी ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। बेटे के मौत की जानकारी मिलते ही मां रीता देवी बेहोश हो गई, युवक के मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ को पड़ा।
बोले इंस्पेक्टर, हेलमेट नहीं पहनना था युवक: नवाबगंज के थाना प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही शव को कब्जे में ले लिया गया। युवक ने हेलमेट पहना होता तो उसकी जान बच जाने की उम्मीद थी, हादसे के बाद बोलेरो चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग निकला है, आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ