महाराष्ट्र के पालघर में एक बेटी अपने ही घर में कैद थी। वो जगह, जो उसके लिए सबसे सुरक्षित होनी चाहिए थी, वहां उसका हर दिन डर, दर्द और घुटन इंतजार कर रहे थे। उसका सौतेला पिता, जिसने उसे बेटी की तरह स्नेह देने के बजाय हैवानियत दिखाई, उसकी चीखों को अनसुना करता रहा। आखिरकार, उस लड़की ने चुप रहने की बेड़ियां तोड़ दीं। उसने वही किया, जो कोई भी इंसान अपनी अस्मिता बचाने के लिए कर सकता है,उसने अपने दरिंदे पर वार कर दिया।
सहनशक्ति ने दिया जवाब: नालासोपारा के इस चौंकाने वाले मामले में 24 वर्षीय लड़की ने अपने सौतेले पिता पर चाकू से हमला कर दिया, सौतेला बाप पिछले दो सालों से उसका यौन उत्पीड़न कर रहा था। लेकिन वह हर बार डरकर चुप रह जाती, लेकिन इस बार नहीं। दोपहर में जब उसने फिर से उसकी अस्मिता पर हमला करने की कोशिश की, तो लड़की ने एक योजना बनाई। दरिंदे का साथ देते हुए पहले उसकी आंखों पर पट्टी बांधी, ताकि वह अंधेरे में डूब जाए, वैसे ही, जैसे उसने लड़की की जिंदगी को घना अंधेरा बना रखा था। और फिर, लड़की ने चाकू से वार करना शुरू कर दिया। उसके प्राइवेट पार्ट को काट डाला।
सड़क पर तड़पता दरिंदा, खून से सना चाकू लिए खड़ी रही बेटी: हमले से घायल आरोपी किसी तरह घर के अंदर से बाहर निकला, लेकिन बेटी के अंदर का गुस्सा अभी भी ठंडा नहीं हुआ था। वह भी दौड़कर बाहर आई और सड़क पर ही उसके गले पर फिर से वार कर दिया। राहगीर स्तब्ध थे, एक तरफ खून से लथपथ आदमी पड़ा कराह रहा था, और दूसरी तरफ खून में सना चाकू पकड़े एक लड़की खड़ी थी, जिसकी आंखों में खौफ नहीं, बल्कि सालों की यातना से मुक्ति की चमक थी।इसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची, आरोपी को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा और लड़की को हिरासत में ले लिया।
कैसे उठी इंसाफ की तलवार?:पुलिस जांच में पता चला कि पीड़िता की मां ने दूसरी शादी की थी, सौतेला पिता पिछले दो साल से बेटी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। लड़की ने विरोध किया, रोई, गिड़गिड़ाई, लेकिन कोई नहीं सुन रहा था। आखिरकार, जब उसके पास कोई रास्ता नहीं बचा, तो उसने खुद इंसाफ लेने की ठानी।
कानूनी कार्रवाई: तुलिंज पुलिस ने लड़की को हिरासत में ले लिया है और उसके बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। लड़की पर भी FIR दर्ज की गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ