उत्तर प्रदेश के मेरठ में दिल दहला देने वाले हत्याकांड की हत्यारिन बीबी और उसके प्रेमी को न्यायालय ले जाने के दौरान हंगामा हो गया, पुलिस ने दोनों के लिए रक्षा कवच बनाते हुए भारी भरकम इंतजाम किया था, लेकिन भीड़ तो भीड़ थी, अपना काम करती रही।
दरअसल मेरठ में मर्चेंट नेवी पति के हत्याकांड का खौफ अभी कम नहीं हुआ था, उससे पहले कोर्ट में पेशी के दौरान बड़ा ड्रामा हो गया। दोनों की भीड़ में जमकर धुनाई हो गई। पुलिस के मौजूदगी में लोगों ने लात घूंसों और थप्पड़ से कसकर पीटा।
कुछ यूं है मामला: ब्रह्मपुरी इलाके की रहने वाली मुस्कान ने अपने पति सौरभ की आशिक साहिल के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के लिए चिकन काटने वाले चाकू का प्रयोग किया गया था। सौरभ की हत्या के बाद दोनों ने शव के कई टुकड़े करके एक ड्रम में भरकर सीमेंट से सील कर दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बेफिक्र होकर घूमने के लिए हिमाचल चले गए थे, जहां मंदिर में दोनों ने विवाह कर लिया था, लेकिन मकान में बदबू फैलने के कारण राज, राज नहीं रह गया। मामले में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
मेरठ के ब्रह्मपुरी में पति के हत्या का मामला, बेवफा पत्नी और प्रेमी की जमकर पिटाई pic.twitter.com/H8QHKTZ93T
फांसी की मांग करते हुए फूटा गुस्सा: बुधवार को पुलिस ने बेवफा बीवी और उसके प्रेमी को अदालत में प्रस्तुत करने लाई थी, तभी पहले से ही गुस्साई भीड़ भड़क उठी। दोनों को देखते ही आवाज देना शुरू कर दिया, हत्यारों को फांसी दो…..! दोनों को पुलिस न्यायालय में लेकर जाने लगी इसी दौरान भीड़ काबू से बाहर आ गई, इसी दौरान कुछ लोगों ने धक्का मुक्की शुरू कर दी, देखते ही देखते दोनों पर थप्पड़ और घूंसे बरसने लगे।
जैसे तैसे पुलिस ने संभाला: दोनों आरोपियों को बचाने के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम करते हुए पूरा सुरक्षा कवच बना लिया, लेकिन भीड़ इतनी बेकाबू हो चुकी थी कि दोनों की पिटाई करने के लिए लोग बेताब नजर आए। कड़ी मशक्कत करके पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट के अंदर पहुंचाया, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि इस जघन्य अपराध के लिए लोगों में भारी आक्रोश है। अदालत ने हत्यारिन बीवी और उसके प्रेमी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
संबंधित खबर इसे भी पढ़े 👇
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ