उत्तर प्रदेश के मेरठ में प्यार और धोखा ने रिश्तों में विश्वासघात करते हुए अंतहीन दर्द की दास्तान बयान की है, जिस आदमी ने अपना करियर जीवन परिवार के लिए समर्पित कर दिया उसी ने उसकी जिंदगी छीन ली।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को शाम ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर मास्टर कॉलोनी में मर्चेंट नेवी में कार्यरत सौरभ कुमार की भयानक हत्या देखने को मिली है, सौरभ का शव घर के भीतर रखें एक ड्रम में बंद मिला है। पत्नी ने प्रेमी मोहित के साथ मिलकर सौरभ को बेरहमी से मार डाला था। इस वारदात ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है।
प्यार के लिए लौटे पति को मिली मौत: दरअसल सौरभ 22 दिन पहले लंदन से अपनी पत्नी मुस्कान की जन्मदिन में शामिल होने के लिए मेरठ लौटा था, वह चाहता था कि पत्नी से यह मुलाकात उसके लिए यादगार हो जाए लेकिन उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह उसकी जिंदगी की अंतिम यात्रा होगी।
मोहल्ले का आशिक: दरअसल पुलिस जांच में सामने आया कि मोहल्ले के रहने वाले मोहित से मुस्कान का अफेयर था, शादी के बाद से ही सौरभ और मुस्कान के बीच दूरियां बन गई थी, जिसको लेकर दोनों में शादी टूटने की बात भी आई थी लेकिन सौरभ लगातार रिश्ते को बचाने का प्रयास करता रहा, लेकिन इस बार तो मुस्कान मर्यादाओं की सारी सीमाएं लांघ गई। उसने मोहित के साथ मिलकर खौफनाक साजिश को अंजाम दे दिया।
कांप उठेगी रूह: दोनों ने मिलकर सौरभ के हत्या का प्लान तैयार करके नशीले पदार्थ से उसका होश छीन लिया। इसके बाद गला घोंटकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों को अपने अपराधों को छुपाना था जिसके लिए फिर एक खौफनाक कदम उठाया, सौरभ के शव को छोटे-छोटे टुकड़ों में करके एक बड़े से ड्रम में भरकर ड्रम के मुंह को सीमेंट से सील कर दिया। जिससे किसी को इस राज का पता ना चले। वारदात को अंजाम देने के बाद मुस्कान मोहल्ले के लोगों से सामान्य व्यवहार करते हुए बता रही थी कि वह पति के साथ हिमाचल घूमने जाने वाली है, जिसके लिए उसने कमरे में ताला जड़ दिया।
ऐसा खुल गया राज: हुआ यू कि मंगलवार को अचानक घर में बदबू फैलने लगी, मकान मालिक ने पुलिस को सूचित करते हुए मौके पर बुलाया। पुलिस पहुंची तो अंदर का नजारा देखकर वह दंग रह गई, कमरे के कोने में पड़ा ड्रम घटना को लेकर गवाही दे रहा था। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने ड्रिल और हथौड़ी के मदद से ड्रम को तोड़ दिया, जैसे ही ड्रम टूटा बदबूदार शव बाहर आ गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ