उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक चौंकाने वाला मामला देखने को मिला है, यहां एक युवक ने पेट में दर्द महसूस होने पर खुद का ऑपरेशन कर डाला है।
यह कोई फिल्मी कहानी नहीं बल्कि एक सच्ची घटना है, युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर सर्जरी करने का वीडियो देखा, बस इसके बाद खुद के साथ खेल खेलने का अजीबोगरीब फैसला कर लिया, युवक के इस फैसले ने उसे अस्पताल पहुंचा दिया है।
आइए जाने पूरा मामला: दरअसल मथुरा के रहने वाले राजा बाबू नाम के युवक को लंबे समय से पेट दर्द को लेकर समस्या बनी हुई थी, लेकिन वह खुद से इस समस्या को लेकर छुटकारा नहीं पा रहा था। परेशान होने के बाद राजा बाबू ने इंटरनेट पर पेट दर्द की समस्या को लेकर जानकारी हासिल की, इसके बाद उसने यूट्यूब पर सर्जरी करने का वीडियो देखना शुरू किया। फिर युवक ने हैरानी भरा कारनामा कर दिखाया। उसने अपने ही हाथों खुद का ऑपरेशन कर लिया।
ऑपरेशन से पहले मार्केटिंग: राजा बाबू ने सर्जरी करने से पहले सर्जरी के उपकरण, की सारी व्यवस्था बाजार से की, घरेलू और बाजार से लाए गए उपकरणों की मदद से ऑपरेशन करने के बाद अपने पेट में 11 टांके भी लगाए
दंग रह गए डॉक्टर: लेकिन ऑपरेशन करने के बाद बीबीए पास राजा बाबू की स्थिति खराब हो गई, जब पेट दर्द बढ़ा तो वह चिकित्सकों के पास जा पहुंचा, उसके स्थिति को देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए। चिकित्सकों का कहना है कि यह बहुत खतरनाक था इससे उसकी जान भी जा सकती थी। फिलहाल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह चिकित्सकों के निगरानी में है।
क्या कहते हैं चिकित्सक: मामले में डॉक्टर का कहना है कि बिना विशेषज्ञों के ऐसा करना जानलेवा साबित हो सकता है, मेडिकल ट्रेनिंग के बिना ऐसा करना खतरे से खाली नहीं है। चिकित्सकों की अपील है कि स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी समस्या को लेकर प्रशिक्षित चिकित्सक से संपर्क करें कोई भी जोखिम न उठाएं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ