उत्तर प्रदेश के गोंडा में बीती रात 12 बजे एक लग्जरी गाड़ी के चोर ने हाई वोल्टेज ड्रामा करते हुए पुलिस टीम को कुचलने का प्रयास किया। पुलिस ने चोर को पकड़ने का पूरा इंतजाम कर लिया था, जिससे वह सिपाही पर हमला करके मौके से भाग निकला।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थनगर जनपद के इटावा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को नमाज पढ़ने के दौरान सचिवालय का पास लगी फॉर्च्यूनर गाड़ी चोरी हो गई थी। इसके बाद पुलिस टीम अलर्ट हो गई। फॉर्च्यूनर कार को रोकने के लिए पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग की, लेकिन कार लिफ्टर पुलिस से चार कदम आगे निकलता रहा।
जीपीएस फेंका: बताया जाता है कि फॉर्च्यूनर गाड़ी में जीपीएस लगा हुआ था, जिससे गाड़ी चोरी के स्थान से 5 किलोमीटर तक ट्रेस हुई, लेकिन चोर को जीपीएस की जानकारी हो गई, इसके बाद उसने जीपीएस को तोड़कर फेंक दिया।
रूट पर हाई अलर्ट: फॉर्च्यूनर निकलने के रूट पर पुलिस हाई अलर्ट हो गई, अलग-अलग जनपदों से गुजरते हुए वह गोंडा के तरफ बढ़ने लगी, मामले में गोरखपुर जोन से गोंडा पुलिस को पहले ही सूचना दे दी गई थी। छपिया थाना क्षेत्र से होते हुए फॉर्च्यूनर ने एंट्री की, जिसको रोकने के लिए छपिया पुलिस ने रोड पर ट्रैक्टर और गाड़ी खड़ी कर दी थी, लेकिन शातिर चोर ड्राइविंग में अपनी महारत दिखाकर तेज गति से ड्राइव करते हुए फॉर्च्यूनर को सड़क के किनारे गड्ढे के तरफ से उतार कर लेकर भाग निकला।
मनकापुर पुलिस अलर्ट: छपिया से फॉर्च्यूनर मनकापुर के तरफ रवाना हुई उससे पहले ही मनकापुर पुलिस पीलखाना पर अलर्ट हो गई थी, आरोपी को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस को कामयाबी हाथ नहीं लगी, वह पीलखाना से आईटीआई रोड होते हुए बलरामपुर के तरफ बढ़ने लगा, उधर दतौली चौकी पुलिस ने चीनी मिल के पास बैरिकेड लगा दिया था। जिसको तोड़कर तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर निकलना चाहती थी लेकिन फॉर्च्यूनर के बोनट पर बेरिकेट फस गया। जिसे वह घसीटते हुए विसुही नदी के पुल तक जा पहुंचा।
पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास: बैरिकेड फस जाने के बाद तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार रोकने के बजाय बढ़ते हुई उतरौला की तरह जा रही थी, इस दौरान उसने पुलिस कर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए किनारे हटकर अपनी जान बचाई।
पुलिसकर्मी पर हमला: जब आरोपी को लगा कि वह पुलिस के घेराबंदी में आ गया है, तब उसने दतौली स्थित पुल पर गाड़ी छोड़कर झाड़ियों में छलांग लगा दी, लेकिन हेड कांस्टेबल रवीश कुमार भी उसके पीछे दौड़ कर पहुंच गए, रवीश कुमार ने संदिग्ध को पकड़ने का प्रयास किया, दोनों में जमकर मारपीट हो गई। इसी दौरान संदिग्ध ने अचानक रिवाल्वर निकाली, असलहे के बट से हेड कांस्टेबल के सिर पर प्रहार कर दिया। असलहे के चोट से सिपाही घायल हो गया, तभी अंधेरे और घनी झाड़ियों का फायदा उठाते हुए संदिग्ध मौके से भाग निकला।
बोले इंस्पेक्टर: मनकापुर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने बताया कि चोरी की गई फॉर्च्यूनर के बारे में सूचना मिलते ही नाकाबंदी शुरू कर दी गई थी, आरोपी ने पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया, अंधेरे और झाड़ी का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला है। चोरी हुई फॉर्च्यूनर कार बरामद कर ली गई है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ