उत्तर प्रदेश के ललितपुर में एक ऐसा मामला देखने को मिला है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है, प्यार का इतना दर्दनाक अंजाम होगा, शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा। सप्ताह भर के भीतर पति-पत्नी की मौत हो गई है।
दरअसल जिले के सतरवांस गांव में एक सप्ताह के भीतर पति पत्नी की मौत ने सनसनी फैला दी है। सप्ताह भर पहले 24 वर्षीय शेर सिंह ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया था, उसकी 22 वर्षीय पत्नी अंजलि का फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव पाया गया है। वही मामले में मृतका के परिजनों ने सुसाइड को लेकर संदेह जताया हैं।
गम के अंधेरे में डूब गया परिवार: अंजलि और शेर सिंह ने प्रेम विवाह किया था, शादी के कुछ ही वर्ष में दोनों की जिंदगी गम के अंधेरे में डूब गई। सप्ताह भर पहले शेर सिंह ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ से सुसाइड कर लिया था, घर वाले गंगा में अस्थियां विसर्जित करने के लिए प्रयागराज गए हुए थे, मंगलवार को वापस लौटे तो दुखद माहौल में 13वीं की तैयारी चल रही थी। लेकिन किसी को इस बात का जरा भी आभास नहीं था कि एक और बड़ी घटना घटने वाली है।
फांसी के फंदे से झुलती मिली अंजली: मंगलवार की रात भोजन के उपरांत अंजलि सोने के लिए अपने कमरे में चली गई थी, सुबह देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली तब घर वालों ने दरवाजे पर दस्तक दी। अंदर का नजारा देखा तो परिवार वाले हैरान रह गए, अंजलि का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
जांच में जुटी पुलिस: घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस के साथ-साथ बिरधा चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया। पुलिस ने अंजलि के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है, अंजलि के परिजन सुसाइड मानने के लिए राजी नहीं है, उनका कहना है कि यह बड़ी साजिश की गई है, हालांकि पुलिस पूरे मामले की गहराई से छानबीन करने में जुटी हुई है।
पूछताछ जारी: अंजलि और शेर सिंह का प्रेम विवाह हुआ था, ऐसे में पुलिस अब यह जांच करने में जुटी हुई है कि क्या दोनों के बीच किसी बात को लेकर तनाव था, क्या कोई तीसरा व्यक्ति इस घटना को लेकर जिम्मेदार है? यह सब बातें अब पुलिस के जांच का हिस्सा बन गई है। जिसको लेकर पुलिस जानकारी जुटाने में जुटी हुई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ