उत्तर प्रदेश के गोंडा में खौफनाक घटना सामने आई है, इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। चार-पांच दिनों से गायब युवक का शव देखकर लोग सहम उठे हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर कोतवाली क्षेत्र के मिश्रौलिया पुलिस चौकी अंतर्गत दत्त नगर और खैरी गांव के बीच 25 वर्षीय युवक का सिर कटा हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। मृतक की पहचान दत्त नगर के रहने वाले इंद्रसेन सिंह उर्फ छोटू पुत्र हीरा सिंह के रूप में हुई है।
सिर से कुछ दूरी पर मिला शव: बता दे की इस दुखद घटना ने गांव वालों को झकझोर कर रख दिया है, युवक के शव का गर्दन से नीचे का हिस्सा खैरी गांव के पास पड़ा हुआ मिला है, तो वही उसका सिर शरीर से लगभग 500 मीटर दूर नाउन पुरवा के पास पड़ा मिला है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मृतक का शव तीन से चार दिन पुराना है, आशंका व्यक्त की जा रही है कि तीन-चार दिन पहले युवक की हत्या की गई होगी।
गुमशुदगी थी दर्ज: बताया जाता है कि 5 दिन पहले इंद्रसेन सिंह घर से रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गया था, तब परिजनों ने खोजबीन के उपरांत मिश्रौलिया पुलिस चौकी में सूचना दी थी। लेकिन इन पांच दिनों में पुलिस हाथ पैर हाथ धरे बैठी रही।
ग्रामीणों को मिला शव: बताया जाता है कि शनिवार के सुबह ग्रामीण खेत के तरफ गए हुए थे इसी दौरान उन्हें शव दिखाई पड़ा, जिससे ग्रामीणों में सनसनी फैल गई, उन्होंने बिना समय गवाएं पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
हत्या का रहस्य: मामले में परिजनों का आरोप है कि इंद्रसेन की हत्या की गई है, लेकिन हत्या किन कारणों से हुई है, यह अभी पुलिस जांच के गर्त में है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच में जुटी हुई है।
सदमे में परिजन: इंद्रसेन की निर्मम हत्या को लेकर ग्रामीणों में दहशत फैली हुई है, वही मृतक के परिजन कांड को लेकर सदमे में है। उनका रो-रो कर बहुत बुरा हाल है। इस घटना को लेकर लोग तरह-तरह की बातें कह रहे हैं।
नहीं उठा फोन: घटना के बाबत पुलिस का पक्ष जानने के लिए नगर कोतवाल से लेकर उच्च अधिकारियों तक के फोन पर कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन किसी का फोन रिसीव नहीं हुआ तो किसी का फोन नॉट रिचेबल व स्विच ऑफ रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ