उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रिटायर्ड अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में पीट पीट कर हत्या कर दी गई। आशंका जताई जा रही है कि बहू ने क्रिकेट खेलने वाले बैट से ससुर को पीट दिया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। लोगों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पुत्रवधू को हिरासत में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार के देर शाम कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम में दिल्ली के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से रिटायर्ड हुए पाती सिंह का खून से लतफथ शव घर पर मिला है, स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
पुत्र की मौत: बताया जाता है कि रिटायर्ड कर्मी पाती सिंह के बेटे जितेंद्र सिंह की कोरोना काल के दौरान मौत हो गई थी, इसके कुछ दिनों बाद पुत्रवधू आरती बच्चों के साथ अलग रह रही थी।
विवाद:बताया जाता है कि 63 वर्षीय पाती सिंह डी ब्लॉक में अपने तीन मंजिले मकान के ग्राउंड फ्लोर पर अकेले रहते थे, तीसरी मंजिल पर हापुड़ की एक अधिवक्ता अनुराधा बतौर किराएदार रहती हैं। रिटायर्ड अधिकारी का बहू से विवाद चल रहा था। शुक्रवार को शाम बहू और ससुर में विवाद हुआ था। चीखने चिल्लाने की आवाज आई थी। इसी वजह से पुलिस बहू पर आशंका जताते हुए पूछताछ में जुटी है।
बीते माह आई बहू: बताया जाता है कि ससुर और बहू के मध्य उपजे विवाद के बाद बहू ने न्यायालय की शरण ली थी, इसके बाद वह सवा महीने पहले अपने दो बच्चों के साथ ससुराल में रहने आई थी। निचले हिस्से में ससुर रहते थे,वही आरती दूसरी मंजिल पर रहती थी।
सिर पर गंभीर चोट: पाती सिंह के सिर पर गंभीर वार का निशान पाया गया है, जिससे यह स्पष्ट है कि सिर पर गहरी चोट लगने से मौत हुई है।
बोले एसीपी: कवि नगर के एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि डायल 112 के जरिए घटना की जानकारी प्राप्त हुई थी, मामले में जांच की जा रही है, मौके से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है, मृतक के पुत्र की मौत हो चुकी है। मामले में जांच जारी है, शव का पंचायत नामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ