Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

युवक के मुंह में अमानवीय कृत, बेइज्जती से टूटा युवक लगाई फांसी, एक्शन में पुलिस



उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक हृदय विदारक घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया। महज साढ़े तीन हजार रुपये की मजदूरी मांगने पर दबंगों ने एक गरीब मजदूर को बेइंतहा प्रताड़ित किया जिससे उसने आत्महत्या जैसे खौफनाक रास्ते को अपना लिया।

दरअसल टिकैतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोबरहा गांव के रहने वाले 24 वर्षीय योगेंद्र को क्रूरता पूर्वक पीटा गया, दबंगो का इतने पर भी मन नहीं भरा, उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया, उसकी आत्मा को झकझोर देने वाली अपमानजनक यातनाएं दी गई। आखिरकार उसने बेइज्जती और दर्द से टूटकर उसने मौत को गले लगा लिया।

मेहनताना के बदले दरिंदगी: बाराबंकी के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के गोबरहा गांव का रहने वाला योगेंद्र मिश्रा एक ठेकेदार राम कुमार के अधीन मजदूरी करता था। जिसके रुपए उसे नहीं मिले थे, 12 मार्च को जब वह अपनी मेहनत की कमाई मांगने गया तो उसे मजदूरी देने के बजाय बेरहमी से पीट दिया गया। किसी तरह वह वहां से जान बचाकर घर आया, इसके बावजूद भी उसको मिलने वाली यातनाएं यहीं खत्म नहीं हुई। 12 मार्च की रात रामकुमार और उसके साथी मनीष, सोनू, कल्लू, अमरीश और मोहन घर आ धमके और उसे जबरन उठाकर ले गए।

अमानवीय कृत:इस बार दबंगों ने हैवानियत की सारी हदें ही पार कर दीं। उन्होंने योगेंद्र को बांधकर बुरी तरह से पीटा, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हुआ, इसके बावजूद भी हैवानियत का सिलसिला नहीं थमा, फिर उसकी आत्मा तक को छलनी करने वाली घिनौनी हरकत की गई, उसके मुंह पर पेशाब कर दिया गया। यह अपमान और यातना उसके लिए असहनीय साबित हुई।

जीवन का जंग हार गया मजबूर मजदूर: अपने साथ लगातार हो रही मारपीट और बेइज्जती से टूट चुके योगेंद्र ने आखिरकार मौत का रास्ता चुन लिया। शुक्रवार के सुबह उसका शव घर के पीछे लगे एक पेड़ से लटका हुआ मिला। सच कहे तो योगेन्द्र की यह आत्महत्या नहीं, बल्कि उन लोगों के खिलाफ एक साइलेंट चीख थी उन दबंगों के खिलाफ जिसने उसे इस अंजाम तक पहुंचाया था।

वीडियो वायरल: मामले योगेंद्र के सुसाइड से पहले का एक वीडियो का प्रकाश में आना बताया जा रहा है जिसमें वह पेड़ पर कपड़े का फंदा बनाते हुए नजर आ रहा है।

बोले एएसपी: प्रकरण के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अखिलेश नारायण सिंह कहा कि युवक ने गांव के लोगों के साथ सुल्तानपुर में काम किया था, जिसकी मजदूरी ₹3500 बाकी रह गई थी, बकाया मजदूरी को लेने के लिए रामू द्विवेदी के घर गया था, जहां रुपए बाद में देने की बात कही गई, तब योगेंद्र उनकी एलईडी लेने लगे, जिसका विरोध होने पर रामू द्विवेदी के परिवार की एक महिला को चोट भी आई, इसी बकाया को लेकर होली के दिन दोपहर में सीएचसी के पास विवाद हुआ, इसके बाद योगेंद्र ने सुसाइड कर लिया। आवश्यक कार्रवाई के उपरांत तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दो प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मृतक की मां का आरोप है कि योगेंद्र मुंह पर पेशाब करने की कृत की गई है, इस पर भी साक्ष्य संकलन जारी है, नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे