Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...बजाज चीनी मिल में किसान गोष्ठी



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के तहसील उतरौला क्षेत्र में स्थापित बजाज चीनी मिल इटई मैदा में सोमवार को बृहद किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गन्ना किसान मौजूद थे। गन गाना संगोष्ठी की अध्यक्षता जिला गन्ना अधिकारी संजय कुमार ने किया। इस कार्यक्रम में उतरौला गन्ना समिति के अध्यक्ष तोताराम वर्मा, बलरामपुर गन्ना समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि रणवीर सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।


24 मार्च को बजाज चीनी मिल इटई मैदा के इकई प्रमुख राकेश यादव एवं महाप्रबंधक (गन्ना) डा0 आरपी शाही शाही ने गन्ना विभाग के पदाधिकारी एवं अधिकारियों का स्वागत करते हुए चीनी मिल द्वारा चलाए जा रहे गन्ना विकास कार्यक्रम की जानकारी दी। संगोष्ठी में किसानों को कम लागत में अधिक उपज लेने के लिए उपाय सुझाए गए। चीनी मिल के गन्ना विकास प्रबंधक विजय पांडे ने कहा कि किसान उन्नतशील बीजों का ही उपयोग करें इससे उनका फायदा के साथ लागत में भी कम आएगी। जिला गन्ना अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि गन्ना विभाग किसानों को रियायती मूल्य पर गन्ना बीज एवं कीटनाशक उपलब्ध करा रही है । उन्होंने किसानो से अपील करते हुए कहा कि अपने खेत की स्थिती के अनुरूप ही गन्ना प्राजातियों का चयन करे, खेत की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करे तथा ट्राईकोडरमा से भूमि शोधन करते हुए ,गन्ना बीज के दो आँख वाले टुकडो को बीज शोधन करके ही बुवाई करे,जिससे आपके गन्ने फसल का जमाव बढें,और आपको उपज बढाने मे मदद मिले। पेड़ी प्रबंधन के लिए ज्येष्ठ गन्ना बिकास निरीक्षक ने किसान से अपील करते हुए निवेदन किया कि अधिक से अधिक क्षेत्रफल मे आप सभी किसान भाई पेडीं रखे तथा उस पर थोडा सा अपना ध्यान केंद्रित करे तो आपको कम लागत मे ही अधिक पैदावार प्राप्त हो सकता है। महाप्रबंधक गन्ना ने बताया कि मिल के द्वारा जारी की गई अनेक प्रकार की कृषक लाभकारी योजनाओं के प्रति कृषको को जागरूक करने के उद्देश्य से जगह-जगह गन्ना संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान गन्ना बुवाई से पहले चीनी मिल के गन्ना विभाग संपर्क करके ही गन्ना बोने के लिए सही बीज का चयन करें। जिससे जल भराव एवम् बाढ़ से से भी गन्ना को अत्यधिक नुकसान ना हो। महाप्रबंधक गन्ना डॉ आर पी शाही ने कहा कि कहा कि इस कार्य से कृषक जागरूक होकर अधिक उपज प्राप्त करेंगे । गन्ना प्रबंधक संतोष मिश्रा,योगेंद्र त्रिपाठी विजय पांडे सहित बड़ी संख्या में चीनी मिल के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे । कृषक गन्ने के पौधे पर अधिक ध्यान देते हैं इस तरह अगर काम से कम पेड़ी पर भी ध्यान दे तो पौधे से ज्यादा उत्पादन पेड़ी से प्राप्त होगा कृषक इस समय गन्ने की सिंचाई करें जिससे पेड़ी मे कल्ला का फुटाव अधिक से अधिक हो। हमारा लक्ष्य है की कृषक जागरूक हो और अधिक उत्पादन प्राप्त कर आर्थिक रूप से मजबूत हो । कृषक इस समय गन्ना बुवाई के साथ सहफसली के रुप मे उरद, मूंग की खेती भी करके दोहरा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे