Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...आईआईटी जैम परीक्षा उत्तीर्ण कर किया नाम रोशन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज के बीएससी 6th सेमेस्टर के छात्र हर्ष चौहान ने IIT JAM परीक्षा क्वालीफाई करके महाविद्यालय का मान बढ़ाया है। हर्ष के इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों ने बधाई देते हुए हर्ष जताया है।

नगर के मोहल्ला टेढ़ी बाजार निवासी मन्नू लाल चौहान के पौत्र हर्ष चौहान ने 02 फरवरी को आयोजित IIT JAM 2025 की परीक्षा क्वालीफाई किया है। हर्ष के पिता डॉ राजकुमार चौहान एम एल के महाविद्यालय में स्टेनो के पद पर कार्यरत हैं जबकि माता अर्चना चौहान गृहणी हैं। हर्ष की बहन हर्षिता भी कथक नृत्य में नेट क्वालीफाई कर चुकी हैं और वर्तमान में वनस्थली विद्यापीठ विश्वविद्यालय राजस्थान से पीएचडी कर रही हैं। शैक्षिक पृष्ठभूमि वाले परिवार में पले बढ़े हर्ष का सपना आई आई टी से मास्टर डिग्री हासिल करके परिवार व समाज के कार्य मे योगदान देना है। महाविद्यालय के छात्र हर्ष चौहान की इस उपलब्धि पर प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। हर्ष व्यक्त करने वालों में रसायन विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो0 आर के सिंह, डॉ जितेन्द्र कुमार, डॉ अरुण कुमार, डॉ अमित ,डॉ बसंत ,डॉ सुनील मिश्र, विभागाध्यक्ष भौतिकी प्रो0 अरविंद द्विवेदी,प्रो0 पी के सिंह,डॉ आलोक शुक्ल, विभागाध्यक्ष गणित प्रो0 वीणा सिंह,डॉ लवकुश पाण्डेय,डॉ रामआसरे गौतम, डॉ शैंकी रुहेला, डॉ भानु प्रताप, डॉ अभिषेक ,डॉ रिंकू,विभागाध्यक्ष प्राणि विज्ञान प्रो0 अशोक कुमार, विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान डॉ राजीव रंजन व रसायन विज्ञान विभाग के डॉ रिषी रंजन पाण्डेय सहित कई शिक्षकों ने बधाई दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे