Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...नेपाल से तीर्थ यात्रियों को ले जा रही स्कॉर्पियो पलटी तीन की मौत चार घायल



अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर के कोतवाली जरवा क्षेत्र में नेपाल से तीर्थ यात्रियों को लेकर उत्तर प्रदेश में काशी विश्वनाथ जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई । दुर्घटना में तीन तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई जबकि चार तीर्थयात्री घायल हो गए । घायलों को इलाज के लिए जिला मेमोरियल चिकित्सालय में भार्ती कराया गया है



 जानकारी के अनुसार नेपाल राष्ट में डांग जिला के तुलसीपुर से तीर्थ यात्रियों को लेकर स्कॉर्पियो गाड़ी संख्या यूपी 31 एसी 7200 भारत में आने के बाद उत्तर प्रदेश में सीमावर्ती कोतवाली जरवा क्षेत्र अंतर्गत नगवा के पास एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे खाई में पलट गई । घटना में तीन तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई, जबकि चार तीर्थ यात्री घायल हो गए । बताया जा रहा है कि 65 वर्षीय प्रवीण खत्री पुत्र कोसी खत्री की मौके पर ही मौत हो गई । स्कार्पियो चालक 38 वर्षीय युवराज पुत्र दामोदर की तुलसीपुर चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला धन बली पत्नी जय बहादुर की जिला चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। 




चार घायलों 62 वर्षीय लाल मोती पत्नी परवीन खत्री, 84 वर्षीय जय बहादुर पुत्र बलिराम, 35 वर्षीय कैलाश पत्नी प्रीत बहादुर तथा 50 वर्षीय नानावती पत्नी मोती राम को इलाज के लिए जिला मेमोरियल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया । लाल मोती को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई । उसके पति प्रवीण खत्री की इस दुर्घटनाम मौत हो चुकी है । शेष तीन घायलों जय बहादुर, कैलाश तथा ननमति का इलाज जिला मेमोरियल चिकित्सालय में चल रहा है । अस्पताल द्वारा प्राप्त मेमो के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है । अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना में ड्राइवर सहित तीन लोगों की मौत हुई है । मृतकों में एक बृद्ध महिला भी शामिल है । पुलिस द्वारा सभी मृतकों तथा घायलों के परिजनों को नेपाल में सूचना दे दी गई है । तीनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा विधिक कार्रवाई की जा रही है ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे