Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...एनएसएस विशेष शिविर का चौथा दिन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन रविवार को प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।


9 मार्च 2025 को महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के ईकाई एक, दो व तीन द्वारा 6 मार्च 2025 से उच्च प्राथमिक विद्यालय गंगाडीह मे आयोजित किए जा रहे सप्त दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन का कार्यक्रम दो सत्रों मे आयोजित किया गया । साथ ही ईकाई चार के चौथे दिन का कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय, मुसीबत पुरवा मे आयोजित किया गया । ईकाई एक, दो तीन के चौथे दिन कार्यक्रम के प्रथम सत्र का प्रारंभ वैदिक मंगलाचरण तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के ईकाई एक, दो तीन तथा चार के कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ आलोक शुक्ल , डाॅ रमेश शुक्ल, डाॅ अनामिका सिंह तथा डाॅ जितेन्द्र भट्ट के नेतृत्व मे मतदाता जागरुकता रैली गंगाडीह, मुसीबत पुरवा सौबत पुरबा व बंजारनडीह सहित अन्य गांवों मे निकाली गई। प्रथम सत्र का विषय था मतदान का लोकतंत्र मे महत्व ।


इसी विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया । इसमे हर्षित द्विवेदी, गिरीजा शुक्ला, काजल यादव, सचिन, आदर्श, मनतशा प्रमुख है । डाॅ रमेश शुक्ल ने मतदान का लोकतंत्र मे महत्व विषय पर संक्षेप मे स्वयंसेवक स्वयं सेविकाओं तथा ग्रामीणों को जानकारी दी । डाॅ आलोक शुक्ल ने स्वयंसेवक तथा स्वयं सेविकाओं को भारत के चुनाव आयोग के विषय मे संक्षेप मे जानकारी दी । डाॅ अनामिका सिंह ने महिला मतदान के प्रतिशत मे वृद्धि विषय पर अपने विचार  रखे ।स्वयंसेवक तथा स्वयं सेविकाओं  ने पोस्टर  बनाकर मतदाताओं को जागरूक  किया । चौथे दिन के द्वितीय सत्र  का विषय था पर्यावरण का हमारे जीवन मे महत्व  । इसमे ईकाई  एक, दो तथा तीन के द्वितीय सत्र  मे मुख्य  अतिथि के रूप  मे एमएलके पीजी काॅलेज  के वनस्पति विज्ञान के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो जे पी तिवारी तथा विशिष्ट  अतिथि के रूप  मे पूर्व विभागाध्यक्ष  बी एड विभाग  डाॅ ए के सिंह तथा डाॅ आशीश लाल  शामिल हुए  । राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्यगीत रवीना, दीलाक्षी, वंशिका तथा रिदिमा ने प्रस्तुत  किया । ईकाई  चार मे मुख्य अतिथि के रूप  मे शामिल थी डाॅ श्रद्धा सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप  मे शामिल  थे सिद्धार्थ मोहंता, डॉ श्री कृष्ण  त्रिपाठी व डाॅ अभय नाथ ठाकुर । इससे पूर्व  महाविद्यालय  के प्राचार्य  प्रो  जनार्दन  प्रसाद  पाण्डेय  ने अपने सम्बोधन  मे  राष्ट्रीय  सेवा योजना के ईकाई  एक, दो, तीन तथा चार द्वारा चलाए  जा रहे सप्त दिवसीय  शिविर  मे आयोजित  विभिन्न  कार्यक्रमों पर संतोष  व्यक्त किया तथा सभी कार्यक्रम  पदाधिकारियों एवं स्वयंसेवक तथा स्वयं सेविकाओं  को शुभकामनाएं दी। मुख्य  अतिथि  प्रो जे पी तिवारी ने पर्यावरण  संरक्षण  पर  अपने विचार संक्षेप  मे रखे । प्रो तिवारी ने कहा कि भारत मे एक वृक्ष  को सौ पुत्र के समान माना गाया है ।  विशिष्ट अतिथि पूर्व विभागाध्यक्ष  बी एड डाॅ ए के सिंह ने अपने सम्बोधन मे मृदा संरक्षण के विषय मे बतलाया ।  साथ ही पर्यावरण का हमारे जीवन मे महत्व  विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । ईकाई  चार मे मुख्य  अतिथि के रूप  मे बोलते हुए  डाॅ श्रद्धा सिंह ने  वैदिक कालीन सभ्यता  मे पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार संक्षेप मे व्यक्त किया । साथ ही विशिष्ट अतिथि  सिद्धार्थ  मोहंता ने सवंयसेवक तथा स्वयं सेविकाओं  को योग के बारे मे संक्षेप  मे जानकारी दी तथा योगाभ्यास  कराया ।कार्यक्रम  मे डॉ आशीष कुमार लाल तथा डाॅ अनामिका सिंह  कै नेतृत्व  में पर्यावरण  संरक्षण  पर क्वीज  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । संचालन  डाॅ रमेश कुमार शुक्ल ने किया । कार्यक्रम  का समापन  राष्ट्रगान  के साथ हुआ । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे