अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज में शुक्रवार को भौतिकी ,समाजशास्त्र व गृह विज्ञान विभाग की ओर से शिक्षक- अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में अभिभावकों से उनके पाल्यों के शैक्षिक प्रगति पर चर्चा की गई।
28 मार्च को महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय के निर्देशन में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी आयोजित हुई। भौतिकी विभाग में आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य व विभागाध्यक्ष प्रो0 अरविन्द कुमार द्विवेदी ने की । बैठक में अभिभावकों से उनके पाल्यों के शैक्षिक उन्नति पर सुझाव भी मांगे गए। इस अवसर पर प्रो0 पी के सिंह, डॉ आलोक शुक्ल, कमलेश चौरसिया, डॉ हेमा मौजूद रहे। इसी कड़ी में गृह विज्ञान विभाग में भी गोष्ठी विभागाध्यक्ष डॉ शकुंतला सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में अभिभावकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। विभागीय शिक्षक मणिका मिश्रा व सुधा कसौधन मौजूद रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ