अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में शनिवार को गायन प्रतियोगिता के प्रथम चरण का आयोजन किया गया ।
1 मार्च, 2025 को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेज में जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं के मध्य गायन प्रतियोगिता में प्रथम चरण का आयोजन कराया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डाॅ एमपी तिवारी के नेतृत्व में उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय की संरक्षता में विद्यालय के संगीत अध्यापक हर्षित यादव के द्वारा बच्चों में प्रथम चरण गायन प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। गायन प्रतियोगिता के अवसर पर विद्यालय के संगीत अध्यापक हर्षित यादव ने सभी बच्चों को बताया कि संगीत सुनने व गीत गाने से कई तरह के फायदे होते है इससे याद रखने की क्षमता व कुछ सीखने की क्षमता में सुधार होता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह हमारे शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए पौष्टिक खाने की आवश्यकता पड़ती है उसी तरह हमारी आत्मा को स्वस्थ्य एवं सकारात्मक रखने के लिए संगीत की आवश्यकता पड़ती है। संगीत ईश्वर को प्राप्त करने का एक साधन है। साथ ही शास्त्रीय संगीत सुनने व गाने से तनाव का कम होना, स्मरण ंशक्ति का बढ़ना व अपने संस्कृति को समझने को मदद मिलती है। विद्यालय के छात्र-छात्राओं में जूनियर वर्ग से यशवी, अरहमा, संस्कार, अक्षत, सिद्धार्थ, अमन, विराट, अर्थव, श्लोक आदि तथा सीनियर वर्ग से ख्याति, वैष्णवी, आकृति, यति, नैनसी, सुभ्रा, राशि, अम्बिका, कशिश, इकरार, श्रेयांस, उत्कर्ष, प्रतिभा ने गायन प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक बढ-चढ कर प्रतिभाग किया । प्रबन्ध निदेशक ने सभी छात्र-छात्राओं के कौशल को देखकर उत्साहवर्धन करते हुए प्रशंसा की। साथ ही यह भी बताया कि शास्त्रीय संगीत सुनने से ध्यान और एकाग्रता मे सुधार होता है, मनमोहक धुने आत्मा को सूकुन देने वाली मानी जाती है। वैज्ञानिक अध्ययनो से पता चला है कि शस्त्रीय संगीत सुनने से कई स्वास्थ्य लाभ मिलते है जिसमें कोर्टिसोल का स्तर कम करना, रक्तचाप करना व नींद की गुणवत्ता में सुधार करना शामिल है। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय, अध्यापक अध्यापिका किरन मिश्रा, वैष्णवी श्रीवास्तव, नीलम श्रीवास्तव, पूनम चैहान, नेहा श्रीवास्तव, उमा तिवारी, एके तिवारी व टीएन शुक्ला उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ