अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने नगर के वीर विनय चौराहे पर राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया ।ने
29 मार्च को समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा महान योद्धा राणा सांगा के खिलाफ दिए गए विवादित बयान के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् बलरामपुर द्वारा वीर विनय चौराहे पर सांसद का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। अभाविप प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अम्बुज भार्गव ने कहा कि राणा सांगा, जो अपनी वीरता और पराक्रम के लिए जाने जाते हैं, उन पर अभद्र टिप्पणी किए जाने से भारत के प्रत्येक नागरिक की भावनाओं को आहत किया गया है। एबीवीपी इतिहास के महापुरुषों के लिए इस तरह की टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं करेगी। अभाविप प्रशासन से मांग करती है कि इस मामले को संज्ञान लेते हुए संबंधित व्यक्ति पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी महापुरुषों के प्रति इस प्रकार की अपमानजनक भाषा का प्रयोग न कर सके। प्रांत सोशल मीडिया सह संयोजक जयशंकर मिश्रा ने कहा कि इतिहास के महापुरुषों का सम्मान किया जाना चाहिए उनके लिए इस तरह की टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तथाकथित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा समर्थन किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। जिसका अभाविप कड़ी शब्दों में निंदा करती है। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री अनुज सिंह, इकाई अध्यक्ष शिवम दुबे, वीरेंद्र मिश्रा (स्ट्रीट्स ऑफ बलरामपुर) नगर सह मंत्री रोहन तिवारी, आकाश तिवारी, इकाई उपाध्यक्ष अनुपम शुक्ला, अरविंद शुक्ला, आनंद, शुभम, यशु सिंह, बाला, सचिन, रोमी मिश्रा, शिवम शुक्ला, पीयूष पांडेय व उत्कर्ष ओझा सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ