अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित आदर्श नगर के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए आदर्श नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू द्वारा भरकस प्रयास किए जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों के तहत शनिवार को प्राचीन रानी तालाब का सौंदर्यीकरण कराने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह, बलरामपुर इस्टेट के जनरल मैनेजर कर्नल आरके मोहंता, वरिष्ठ अधिवक्ता राज कुमार श्रीवास्तव एवं अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र मौर्य के साथ तालाब की भूमि का निरीक्षण व भूमि पूजन कर तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ कराया।
नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने 8 मार्च को जानकारी देते हुए बताया कि प्राचीन रानी तालाब को पर्यटन स्थल की तौर पर विकसित किया जाएगा। तालाब के बीच में पाथवे का निर्माण कराया जाएगा। जिसमें झूला, फ़ौवारा, नाव आदि की व्यवस्था कर हाईटेक बनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि रानी तालाब एलईडी लाइट व स्ट्रीट लाइट की रोशनी से जगमग होंगे। जिसमें मनोरंजन का एक बेहतर साधन उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि तालाब के बाउंड्रीवाल के साथ तालाब के चारो ओर वार्किंग ट्रैक बनाया जाएगा। उसके आसपास की झाड़ियों को साफ करवाकर हरियाली के लिए पेड़ पौधे, फूल आदि लगवाएं जाएंगे साथ ही लोगों के बैठने के लिए बेंच, प्रवेश द्वार, पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी। जिससे सुबह-शाम बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी यहां टहल सकें और स्वच्छ पर्यावरण का आनंद लें सके। उन्होंने बताया कि शासन की ओर से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं, इसी को लेकर नगर पालिका द्वारा विकास के लिए सतत् प्रयास किया जा रहा है। रानी तालाब सौंदर्यीकरण शुभारंभ अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस, जेई सिविल अविनाश यादव, जेई जल धर्मेन्द्र कुमार गौड़, सभासद नंदलाल तिवारी, सुभाष पाठक, संदीप मिश्रा, एडवोकेट हरिकांत, गौरव मिश्रा, शिवम मिश्रा व अंकित त्रिपाठी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ