अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज में एमकॉम द्वितीय एवं एमकॉम चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का एक दल औद्योगिक भ्रमण हेतु प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय के निर्देशन में तुलसीपुर चीनी मिल एवं पर्यावरण अध्ययन हेतु विभूतिनाथ मंदिर पहुंचा।
तुलसीपुर चीनी मिल के एच आर श्री आशीष सिंह जी एवं अन्य स्टाफ ने छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्राप्त की उन्होंने चीनी मिल की नियुक्ति प्रक्रियाओं, विपणन प्रक्रियाओं, उत्पादन प्रक्रियाओ, भंडारण, पैकेजिंग ब्रांडिंग, लेबलिंग, कॉस्ट मैनेजमेंट, वित्त मैनेजमेंट, आयात और निर्यात प्रक्रियाओ के साथ चीनी मिल के उत्पादन कितने प्रकार होता है विस्तार से समझाया जिससे छात्र-छात्राओं को प्रोजेक्ट बनाने में सहायता मिलेगी ।
तत्पश्चात शैक्षणिक दल विभूति नाथ मंदिर के लिए रवाना हुआ और विभूति नाथ मंदिर पहुंच कर छात्रों ने धार्मिक पर्यटन एवं प्राकृतिक पर्यटन के विभिन्न पहलुओं को समझने का प्रयास किया । साथ ही उसके आसपास के आर्थिक उन्नयन में विकास के लिए आवश्यक पहलुओं पर अध्ययन किया । डॉ एस के त्रिपाठी ने पर्यटन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यहां के प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करके पर्यावरणीय संरक्षित की जा सकती हैं । आसपास के लोगों का आर्थिक जीवन पर्यटन की सहायता से समृद्ध किया जा सकता है । साथ ही स्थानीय स्तर पर पाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों का उपयोग करके विभिन्न प्रकार की औषधियाँ भी प्राप्त की जा सकती है ।
देवीपाटन मंदिर एवं श्रावस्ती के ऐतिहासिक मंदिरों का एक साथ सर्किट का निर्माण एवं विकास होना चाहिए जिससे सभी लोग एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंच सके जिससे आर्थिक समृद्धि में बदलाव संभव हो सके । डॉ पी एन पाठक जी ने एक जिला एवं एक उत्पाद योजना पर छात्र-छात्राओं का ज्ञानवर्धन किया किया डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव जी ने उद्यमिता को बढ़ावा देने वाले विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की एवं आधुनिक समय में जैविक खाद के प्रयोग से ग्रामीण जीवन में परिवर्तन लाने वाले उत्पादों पर चर्चा की और बताया कि गांव में जो बहुतायत रूप से जानवर पाए जाते हैं उनसे पर्याप्त मात्रा में जैविक खाद का उत्पादन करके गांव के किसानों को समृद्ध किया जा सकता है । डॉ केपी मिश्रा ने ग्रामीण विपणन एवं ग्रामीणों के विकास पर चर्चा की डॉ के के सिंह नए स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय बाजार के साथ एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजार के साथ कैसे समर्थन किया जाए संवर्धन किया जाए इस पर प्रकाश डाला । इसके साथ छात्र-छात्राओं ने जंगल में पाए जाने वाले पेड़ पौधों, पर्वतीय पानी के स्रोतों को नजदीक से देखा और वहां के आर्थिक वातावरण का अध्ययन किया । वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एस के त्रिपाठी के संयोजकतव में दल ने औद्योगिक भ्रमण किया जिसमें असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ पी एन पाठक, डॉ के के सिंह, डॉ के पी मिश्रा एवं डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव के साथ प्रेम शंकर एवं संतोष कुमार यादव भी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ