अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एम एल के पी जी कॉलेज के भूगोल विभाग में शुक्रवार को करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
28 मार्च 2025 को भूगोल विभाग में कैरियर काउंसलिंग सेल द्वारा एक कार्यक्रम कक्ष संख्या 19 में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में भूगोल विषय के स्नातक एवं परास्नातक के छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे । यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे के निर्देशन में सफल पूर्वक संपन्न हुआ । करियर काउंसलिंग सेल के संयोजक असिस्टेंट प्रोफेसर (रसायन शास्त्र) विभाग के डॉ बसंत कुमार ने जेआरएफ, नेट, पीजीटी, टीजीटी, एसएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के पूर्व तैयारी हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए।प्रोफेसर रेखा विश्वकर्मा ने भूगोल की प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु पाठ्यपुस्तकों एवं वेबसाइट के बारे में जानकारी दी । डॉ अजहरुद्दीन ने नेट जेआरएफ एवं अन्य प्रतियोगी हेतु भूगोल के महत्व पर प्रकाश डाला एवं डॉ अनुज सिंह ने यूपीपीसीएस एवं यूपीएससी की तैयारी कैसे करें एवं विगत वर्षों में भूगोल विभाग में उत्तीर्ण छात्र छात्रों के बारे में जानकारी दी । डॉ विनीत कुमार ने केंद्रीय विद्यालय ,प्राथमिक विद्यालय एवं अन्य नौकरियों में भूगोल विषय के महत्व को बताया । कार्यक्रम का संचालन डॉ धर्मवीर सिंह ने किया । इस प्रकार सभी के सहयोग से कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ