Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...अंग्रेजी विभाग में तीन दिवसीय कार्यशाला



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग में गुरुवार को तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया ।

20 मार्च 2025 को अंग्रेजी विभाग द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय के निर्देशानुसार तथा अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष डाॅ रमेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता मे आज के प्रथम दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंगलाचरण एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ । प्राचार्य प्रो पाण्डेय के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया । सरस्वती वंदना जया ,शिखा तथा ममता द्वारा किया गया । स्वागत गीत सौम्या, अनन्या, अक्षरा द्वारा प्रस्तुत किया गया । पहले दिन के कार्यक्रम का विषय था : Communication Skill । कार्यक्रम में महाविद्यालय के कला विज्ञान तथा वाणिज्य के स्नातक तथा स्नातकोत्तर तथा बी एड, बी बी ए व बी सी ए के छात्र छात्राओ  ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम  का संचालन  डाॅ अभय नाथ  ठाकुर  ने किया । इससे पूर्व प्राचार्य  प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय  का स्वागत  परंपरागत  ढंग  से विभाग मे विभागाध्यक्ष  डाॅ आर के शुक्ल  के द्वारा किया गया । प्राचार्य  ने विभागाध्यक्ष  डाॅ आर के शुक्ल  को त्रिदिवसीय  कार्यशाला के आयोजन के अवसर पर हार्दिक  बधाई एवं शुभकामनाएं दी । प्रो  पाण्डेय  ने कहा कि महाविद्यालय  मे स्पोकन  इंग्लिश  तथा फंगसनल ईंगलीश  के कोर्स को सफलतापूर्वक  संचालित  किया जा रहा है तथा इसके अत्यंत  सकारात्मक  परिणाम  दृष्टिगोचर  हो रहे हैं । प्राचार्य  ने वर्तमान  वैश्विक परिपेक्ष्य  मे अंग्रेजी के बढते हुए  महत्व  पर छात्र छात्राओ  को संक्षेप  मे जानकारी दी । प्राचार्य  ने कहा कि अंग्रेजी बोलने ,लिखने तथा पढने की क्षमता का विकास छात्र छात्राओ  के  व्यक्तित्व  के सर्वागीण  विकास मे अत्यन्त  सहायक  सिद्ध  होता है ।साथ  ही ,प्राचार्य  प्रो  पाण्डेय  ने विभागाध्यक्ष डाॅ शुकल  को महाविद्यालय  मे स्पोकन  इंग्लिश ,फंगसनल  इंग्लिश  आदि की कक्षाओ  को सफलतापूर्वक  संचालित करने पर शुभकामनाएं दी तथा इसके लिए  भविष्य  मे हर संभव सहयोग  की बात कही । विभागाध्यक्ष  डाॅ शुक्ल ने प्रोजेक्टर  के माध्यम  से छात्र छात्राओ  को अंग्रेजी मे  कम्यूनिकेशन  के महत्व की जानकारी दी । साथ ही , उन्होने प्राचीन ग्रीस के महान  वक्ता सुकरात  के व्यक्तित्व  एवम कृतित्व  पर प्रकाश डाला । उन्होने कहा कि सम्पूर्ण  पाश्चात्य  दर्शन का आधार सुकरात  के चिंतन से प्रारंभ  होता है । कार्यक्रम  मे जिन छात्र छात्राओ  ने अपने विचार व्यक्त किए  उनमे प्रमुख  हैं गौरी ,सौम्या , विश्वजीत  सुभाष , रचित , दीपशिखा ,ममता, जया ने अपने विचार  व्यक्त  किए  । कार्यक्रम  मे शिक्षक  डाॅ बी एल गुप्ता डाॅ अभय नाथ  ठाकुर  , डाॅ श्रद्धा सिंह शिवम सिंह उपस्थित  थे । कार्यक्रम  का समापन  राष्ट्रगान  से किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे