अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में रविवार को इस्लाम धर्म का सबसे पवित्र त्यौहार ईद उल फितर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
30 मार्च को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेज, में ‘‘ईद उल-फितर‘‘ के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने बताया कि ईद उल-फितर मुसलमान भाई रमजान उल मुबारक के एक महीने के बाद एक मज़हबी खुशी का त्योहार मनाते है। जिसे ईद उल फित्ऱ कहा जाता है। ये यक्म शव्वाल अल मुकर्रम्म को मनाया जाता है । ईद उल फ़ितर इस्लामी कैलेण्डर के दसवें महीने शव्वाल के पहले दिन मनाया जाता है। इस्लामी कैलंडर के सभी महीनों की तरह यह भी नए चाँद के दिखने पर शुरू होता है।
मुसलमान भाइयों का त्योहार ‘ईद‘ मूल रूप से भाईचारे को बढ़ावा देने वाला त्योहार है। इस त्योहार को सभी आपस मे मिल के मनाते है और खुदा से सुख शांति और बरक्कत के लिए दुआंए मांगते है। ईद का पर्व खुशियों का त्योहार है, वैसे तो यह मुख्य रूप से इस्लाम धर्म का त्योहार है पंरतु आज इस त्योहार को लगभग सभी धर्मो के लोग मिल जुल कर मनाते है। इस पर्व से पहले शुरू होने वाले रमजान के पाक महीने में इस्लाम मजहब को मानने वाले लोग पूरे एक माह रोजा (व्रत) रखते है। रमजान महीने मे मुसलमानों को रोजा रखना अनिवार्य है, क्योंकि उनका ऐसा मानना है कि इससे अल्लाह प्रसन्न होते है। यह पर्व त्याग और अपने मजहब के प्रति समर्पण को दर्शाता है। यह बताता है कि एक इंसान को अपनी इंसानियत के लिए इच्छाओं का त्याग करना चाहिए, जिससे कि एक बेहतर समाज का निर्माण हो सके। पूरे विश्व में ईद की खुशी पूरे हर्षोल्लास से मनाई जाती है। विद्यालय में विभिन्न प्रकार का कार्यक्रम कराया गया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, ईद मिलन समारोह, कला प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सांस्कृति कार्यक्रम के अन्तर्गत समूह नृत्य (गीत-मांगे ईदी कहेंगे ये हम प्यारी अम्मी प्यारे अब्बू ईद मुबारक) नामक गीत में आशी, मरियम, हलाता, नितिका, श्रृष्टि, आव्या, सौम्या, अमन, प्रथमेश, एस0के0 सौर्य एवं सिद्धार्थ ने बहुत ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। समूह गायन-(मुबारक ईद मुबारक) नामक गीत में अमन, प्रथमेश, एस0के0सौर्य एवं सिद्धार्थ ने मनमोहक गायन प्रस्तुत किया। इसी क्रम में कला के अन्तर्गत कक्षा-2 से कक्षा-6 तक के छात्र-छात्राओं में रिया, श्रेया, आकांक्षा, दृश्या, एसा0के0सौर्य, आराध्या, सिद्धार्थ, सर्वेश, दक्षेस, शसांक, आशी, आव्या, हलाता आदि बच्चों ने बहुत ही सुन्दर -सुन्दर चार्ट बनाकर कलाकृति का प्रदर्शन किया। भाषण प्रतियोगिता के छात्र-छात्राओं में अविशी मलिक, अक्षत श्रीवास्तव, प्रज्ञा पाण्डेय, विशाल तिवारी एवं आदित्य श्रीवास्तव ने अपना-अपना विचार ईद उल-फितर के बारे में प्रस्तुत किया। साथ ही इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक ने सभी छात्र-छात्राओं को टाफियां देकर उनका उत्साहवर्धन किया । विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक ने सभी अध्यापक अध्यापिकाओं, छात्र-छात्राओं तथा समस्त कर्मचारियों, अभिभावकों एवं नगर वासियों को ईद उल-फितर की मुबारक बाद दिया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित समस्त शिक्षकों ने उपस्थित होकर ‘‘ईद उल-फितर‘‘ को मनाया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ