Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...गैस सिलेंडर ब्लास्ट पीड़ितों को दी गई सहायता राज



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विकासखंड सदर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खगईजोत के मजरा भरिया में गैस सिलेंडर ब्लास्ट पीड़ितों को सदर विधायक पलटू राम तथा सदर एसडीएम संजीव कुमार यादव ने शुक्रवार को मुआवजा राशि का प्रमाण पत्र प्रदान किया ।


7 मार्च को प्रमाण पत्र वितरण करते हुए बताया 8 फरवरी को नरेंद्र कुमार के घर में खाना बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया था । ब्लास्ट इतना तेज था कि नरेंद्र कुमार सहित दो अन्य पड़ोसियों का मकान क्षतिग्रस्त हो गया था । घटना में नरेंद्र कुमार तथा उनकी पत्नी तारा देवी गंभीर रूप से हुए थे । साथ ही तीन बच्चे भी घायल हो गए थे । गंभीर रूप से घायल तारा देवी की मौत इलाज के दौरान हो गई, जबकि अन्य लोग उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर आ गए ।


उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन तथा गैस कंपनी पर दबाव बनाकर तारा देवी के इलाज हेतु 1 लाख 75 हजार रुपए इलाज केलिए दिलाया गया था। तारा देवी की मौत के बाद मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर आपदा-प्रबंधन विभाग द्वारा 4 लाख रुपए की सहायता प्रदान की गई । इसके अलावा क्षतिग्रस्त मकान के लिए नरेंद्र कुमार, कमलेश तथा विवेक कुमार प्रत्येक को 120000 रुपए प्रदान किए गए हैं । साथ ही घरेलू सामानों के नुकसान की भरपाई हेतु प्रत्येक को 5-5 हजार रुपए प्रदान किया गया है । इस प्रकार नरेंद्र कुमार को 7 लाख रुपए की धनराशि सहायता के रूप में प्रदान किया गया है । सभी धनराशि पीड़ितों के खाते में स्थानांतरित कर दिया गया है, जिसका प्रमाण पत्र जिला प्रशासन के प्रतिनिधि सदर एसडीएम संजीव कुमार यादव व आपदा प्रबंधन के सलाहकार अरुण कुमार सिंह की मौजूदगी में प्रदान किया गया । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू ग्राम प्रधान विशुनीपुर महेश मिश्रा व भाजपा युवा नेता अपूर्व प्रताप सिंह सहित पीड़ित परिवार के सदस्य व स्थानीय लोग मौजूद थे । सहायता पाने के बाद पीड़ितों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे