अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
26 मार्च को नगर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेज, कालीथान, बलरामपुर में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एमपी तिवारी द्वारा नवनिर्वाचित रवि कुमार मिश्रा जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जनपद बलरामपुर एवं पत्रकार बन्धुओं का सम्मान समारोह का आयोजित किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती वन्दना गीत श्रृष्टिकर्ता श्रृष्टिहर्ता मे मरियम, सौम्या, श्रृृष्टि, श्रेया, आशी, मोहनी, रत्नप्रिया, हलाता एव शिया ने माँ सरस्वती की वन्दना करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत हुई। तत्पश्चात् स्वागत गीत-सांसो की सरगम नामक गीत पर मरियम, मोहनी, श्रेया, श्रृष्टि, सौम्या, रत्नप्रिया ने आये हुए अतिथियों का स्वागत नृत्य करके सभी का स्वागत किया। नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष रवि कुमार मिश्रा का भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक ने बुके, बैज व अंगवस्त्र सहित विशाल पुष्पों की माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर कैलाश नाथ शुक्ला विद्यायक तुलसीपुर एवं पल्टू राम सदर विद्यायक तथा अन्य अतिथि उपस्थित रहे। इसी क्रम में आये हुए पत्रकार बन्धुओं का भी सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया । सम्मान के क्रम में अखिलेश्वर तिवारी उप संपादक जन एक्सप्रेस, लोहिया क्रांति, क्राइम जंक्शन, लाइव टूडे, बलरामपुर, वैभव त्रिपाठी आडीटर सर्किल न्यूज, पब्लिक न्यूज बलरामपुर, राम कुमार मिश्रा जिला संवाददाता आकाशवाणी दूरदर्शन बलरामपुर, वेद प्रकाश संबाददाता जन एक्सप्रेस बलरामपुर का विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक ने बुके देकर, बैज लगाकर, अंगवस्त्र पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत व सम्मान किया।
इसी क्रम में एकल नृत्य-गीत-कित्थे चली कित्थे चली पर आशी यादव ने बहुत ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया साथ ही समूह नृत्य (कठपुतली) पर यशवी सोनी, नितिका, विराट, प्रथमेश, एस0के0सौर्य, आराध्या, अवन्तिका तथा श्रृष्टि ने समूह नृत्य करके दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर सम्मानित अतिथियों में मृदुला आनन्द जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर, एमएलसीपजी कॉलेज के पूर्व विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान विभाग डाॅ0 जेपी तिवारी, वर्तमान विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान विभाग डाॅ0 राजीव रंजन, डाॅ0 सदगुरू प्रकाश एसो0 प्रोफेसर प्राणि विज्ञान विभागाध्यक्ष, रमेश शुक्ला विभागाध्यक्ष अंग्रेंजी, सुबीर श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद बलरामपुर उपस्थि रहे। अन्त में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एमपी तिवारी नें सम्मानित अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ