Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...एसएसबी कैंप में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीम बल 09 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा स्वास्थ्य संबंधित जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

09 मार्च 2025 को "ई" कंपनी कोईलाबास में डॉ. इम्तियाज हुसैन काजमी कमांडेंट (मेडिकल) कंपोजिट हॉस्पिटल, गोरखपुर द्वारा एक स्वास्थ्य संबंधित जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया । स्वास्थ्य सम्बन्धी जागरूकता कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बल में स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी बढ़ाने और लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यशाला में डॉ. इम्तियाज हुसैन काजमी ने विभिन्न स्वास्थ्य विषयों पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि रोगों की रोकथाम हृदय रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कैंसर जैसी बीमारियों से बचाव के उपाय, स्वस्थ जीवनशैली संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, मानसिक स्वास्थ्य, योग और ध्यान की महत्व, व्यक्तिगत स्वच्छता स्वच्छता से सम्बन्धी आदतें, जैसे हाथ धोने की सही विधि, ओरल हाइजीन, टीकाकरण और प्राथमिक चिकित्सा आवश्यक टीकों की जानकारी और आपातकालीन स्थिति में प्राथमिक उपचार के तरीके तथा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता तनाव प्रबंधन, नींद की गुणवत्ता में सुधार, सकारात्मक सोच विकसित करना है ।इस तरह की कार्यशालाएं बल को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाती हैं और उन्हें एक स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने के लिए प्रेरित करती हैं। उन्होंने कहा कि यदि इस प्रकार के आयोजनों को नियमित रूप से किया जाए, तो समाज में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को काफी हद तक कम किया जा सकता है। कार्यशाला में "ई" समवाय में पदस्थ सभी महिला कार्मिक एवं बलकर्मी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे