Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...संस्थापक अध्यक्ष को किया गया सम्मानित



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में रोटरी क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डॉ देवेश चंद्र श्रीवास्तव को "रोटरी मेरिटोरियस सर्विस एवार्ड" से सम्मानित किया गया है ।


रोटरी अंतर्राष्ट्रीय मंडल 3120,भारत द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि रोटरी अंतर्राष्ट्रीय के पूर्व अध्यक्ष रो0 शेखर मेहता, विशिष्ट अतिथि अंतर्राष्ट्रीय कमेटी के चेयरमैन रो0 संदीप नारंग एवं डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो0 पारितोष बजाज द्वारा रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर के संस्थापक अध्यक्ष एवं रोटरी क्लब बलरामपुर के पूर्व अध्यक्ष डा0 देवेश चन्द्र श्रीवास्तव को उनके उत्कृष्ट सामाजिक सेवा कार्यो के लिए "रोटरी मेरिटोरियस सर्विस एवार्ड" से सम्मानित किया गया। डा0देवेश द्वारा 1986 मे रोटरी क्लब की सदस्यता गृहण की गई। सेवा के क्षेत्र मे उनके द्वारा लम्बे सेवा काल मे अनेको मेडिकल कैम्प, दिव्यागं सहायतार्थ कैम्प, निर्धन छात्र छात्राओ को पठन-पाठन की की सहायता एवं उन्हे रोजगार दिलाना, 42 वर्ष के चिकित्सा कार्य मे 10हजार से अधिक पाइल्स-फिसटुला के मरीजो का क्षार सूत्र विधि से सफल शल्य चिकित्सा की गई, गौतम बुद्ध की तपोभूमि श्रावस्ती मे विश्व शांन्ति सम्मेलनो का आयोजन, दैवीय आपदा एवं धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो मे सक्रिय योगदान, वैश्विक स्तर पर विभिन्न सेवा कार्यो के लिए रोटरी फाउंडेशन मे 1900डालर का योगदान करना, विभिन्न एसोसिएशनो के माध्यम से अनेकानेक सामाजिक कार्य करना आदि को दृष्टिगत रखते हुए उन्हे सम्मानित किया गया। इसके पूर्व भी उन्हे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सम्मान दिए जा चुके है। वर्ष 2004 एवं 2005 मे जिला प्रशासन द्वारा डा0देवेश का नाम प्रतिष्ठित पद्म श्री सम्मान के लिए भारत सरकार को प्रस्तावित किया जा चुका है। डा0 देवेश को सम्मानित किए जाने पर डा0 सौरभ सिंह, डा0जुबैर अहमद, आनंद उपमन्यु, संजय शर्मा, आलोक श्रीवास्तव, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, डा0 अब्दुल कयूम, डा0विमल चन्द्र त्रिपाठी, अनूप अग्रवाल, डा0 अफजाल अहमद, राजन जायसवाल, मलय पाहवा, डा0 विकास अग्रवाल, डा0 सतीश सिंह, सुभाष चंद्र मिश्र सहित तमाम लोगों ने उन्हे बधाई देते हुए रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर को गौरवान्वित प्रदान करने वाला बताया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे