अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के सेवा समर्पण संस्थान बलरामपुर के तत्वाधान में होली मंगल मिलन का आयोजन 22 मार्च 2025 को केशव उद्यान(रमना पार्क) बलरामपुर में किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता वनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष रघुनाथ अग्रवाल ने किया । समारोह में मुख्य अतीत के रूप में विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला तथा विशिष्ट स्थिति के रूप मे अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के प्रांत संपर्क प्रमुख हरीश त्रिपाठी व अटल बिहारी बाजपेई मेडिकल कॉलेज बलरामपुर के प्राचार्य डॉक्टर राजेश कुमार चतुर्वेदी मौजूद रहे।
22 मार्च देर शाम आयोजित होली मंगल मिलन समारोह का शुभारंभ अतिथियों ने भगवान श्री राम, भगवान बिरसा मुंडा तथा मां भरती के चित्र पर माल्यार्पण वादी प्रचलन करके किया । कार्यक्रम में जनजातीय छात्राओं ने मंगल गीत तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के प्रांत संपर्क प्रमुख हरीश त्रिपाठी में उपस्थिति रही । उन्होंने अपने उद्बोधन में जनजातीय समाज एवं जनजातीय विद्यार्थियों को समाज से जोड़ने के प्रयासों को महत्व दिया । श्री त्रिपाठी ने जनजातीय इतिहास के विषय में प्रकाश डालते हुए कहा कि बलरामपुर शाहिदपुर उत्तर प्रदेश में निवास कर रहे थारू जनजातीय समाज के लोगों ने मुगल काल में राजाओं के साथ मिलकर आता टाइयों का जमकर विरोध तथा मुकाबला किया था ।
उन्होंने कहा कि इन लोगों ने विस्थापित जीवन व्यतीत करना स्वीकार किया परंतु धर्म परिवर्तन को स्वीकार नहीं किया । थारू संस्कृति को बचाना और उसे जीवंत रखने आज हमारे सामने एक चुनौती है । उन्होंने बताया की वर्तमान समय में भारत में 10 करोड़ से अधिक जनजातीय समुदाय के लोग नदियों के किनारे, पहाड़ों पर या फिर जंगल से सटे क्षेत्र में निवास कर रहे हैं ।
कार्यक्रम में वनवासी कल्याण आश्रम के महामंत्री इंदु भूषण जायसवाल एवं डॉ राजीव रंजन ने भी जनजातीय समस्याओं को इंगित करते हुए उनकी विकास के लिए समाज से जोड़ने को महत्व दिया । डॉ राजीव रंजन ने कहा कि थारू जनजाति संस्कृति को बचाए रखने के लिए कार्य योजना तैयार करके पहल करने की जरूरत है ।
कार्यक्रम में संगठन के डॉ राजेंद्र प्रताप सिंह, डॉ एमपी तिवारी, बी डी जयसवाल, डॉक्टर कौशिल्या गुप्ता, आद्या सिंह, डॉक्टर सतीश सिंह, कुंवर जय सिंह, रमेश पाहवा, सुधीर श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, उपस्थिति रही । कार्यक्रम में विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, अजय सिंह पिंकू, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह उर्फ गुड्डू एवं शहर के गणमान्य लोगों की भारी संख्या में उपस्थित रही । कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों एवं अतिथियों को सम्मानित किया गया ।
मुख्य वक्ता ने जनजातियों के विकास के लिए उपाय बताए । कल्याण आश्रम के विभाग संगठन मंत्री सचिन जी पर्दे के पीछे कार्यक्रम के सफल संचालन की भूमिका निभा रहे थे । कार्यक्रम में जिले के सम्मानित पत्रकार बंधुओ को स्वागत किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ