अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज सभागार में सोमवार को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि सदर विधायक पलटू राम ने छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन तथाटैबलेट वितरित किया ।
24 मार्च को एमएलके पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अन्तर्गत आयोजित स्मार्ट फोन एवं टैबलेट वितरण कार्यक्रम में बोलते हुए सदर विधायक पलटू राम ने कहा कि युवाओं को नेतृत्व सक्षम बनाने के लिये आवश्यक संसाधन और अवसर प्रदान करना ही इस मिशन का मुख्य उद्देश्य है। इसकी पूर्ति के लिए युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, व्यावसायिक कौशल का प्रशिक्षण देकर नौकरी के लिए तैयार किया जाएगा। इसी कारण स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण मिशन' के केंद्र में रखा गया है।
उन्होंने कहा कि युवाओं को प्रदेश सरकार की ओर से स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण करने के पीछे युवाओं को डिजिटल रूप से सशक्त करना है। इसके माध्यम से प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने, उनमें नेतृत्व क्षमता विकसित कर उनकी ऊर्जा को रचनात्मक दिशा में ले जाना है। प्रभारी प्राचार्य प्रो0 अरविन्द कुमार द्विवेदी ने सभी का स्वागत करते हुए प्रदेश सरकार की योजना से होने वाले लाभ से अवगत कराया।
उन्होंने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि योजना का लक्ष्य उन छात्रों को मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन देना है जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। इससे उन्हें ऑनलाइन नई चीजें सीखने में मदद मिलेगी, जिसके चलते उनके लिए भविष्य में नौकरी के अवसर भी खुलेंगे।
कार्यक्रम संयोजक विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान डॉ राजीव रंजन ने कहा कि समारोह के दौरान स्नातक उत्तीर्ण को 493 स्मार्टफोन व परास्नातक उत्तीर्ण को 28 टैबलेट प्रदान किया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सुझाव दिया कि स्मार्टफोन तथा टैबलेट का सदुपयोग करते हुए अपने अध्ययन को आगे बढ़ाएं तथा सशक्त भारत एवं आत्मनिर्भर भारत बनाने में सहयोग प्रदान करें ।
कार्यक्रम के सह संयोजक असिस्टेंट प्रोफेसर मनोविज्ञान डॉ सुनील कुमार शुक्ल ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह का संचालन महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने किया। स्मार्टफोन व टैबलेट प्राप्त होने पर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। उन्होंने प्रदेश सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनकी सराहना की है।
इस अवसर पर प्रो0 एस पी मिश्र, डॉ आशीष कुमार लाल, डॉ आलोक शुक्ल, डॉ बी एल गुप्त, डॉ भानु प्रताप सिंह डॉ भावना सिंह व डॉ रिंकू सहित कई प्राध्यापक तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ