अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के पांचवें दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
10 मार्च 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना के ईकाई एक दो तीन द्वारा 6 मार्च से उच्च प्राथमिक विद्यालय गंगाडीह मे आयोजित किए जा रहे सप्त दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन का कार्यक्रम दो सत्रों मे आयोजित किया गया । साथ ही ईकाई चार के पांचवे दिन का कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय मुसीबत पुरवा बलरामपुर मे आयोजित किया गया । ईकाई एक दो तथा तीन के पांचवे दिन के कार्यक्रम के प्रथम सत्र का प्रारंभ सरस्वती वंदना एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ।
राष्ट्रीय सेवा योजना के ईकाई एक दो तीन तथा चार के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ आलोक शुक्ल , डॉ रमेश शुक्ल, डाॅ अनामिका सिंह तथा डाॅ जितेन्द्र भट्ट के नेतृत्व मे एक जागरूकता रैली गंगाडीह, मुसीबत पुरवा, सौबत पुरबा व बंजारनडीह गांवो मे निकाली गई । इसमे साक्षरता , आर्गेनिक फार्मिंग , किसान क्रेडिट कार्ड ,कौशल विकास , तथा ग्रामीण विकास से संबधित विभिन्न प्रकार के सरकारी योजनाओं के विषय मे जागरूकता का प्रचार ग्रामीण क्षेत्रों मे किया गया । साथ ही स्वयसेवक तथा स्वयंसेवीकाओ द्वारा ग्रामीण क्षेत्र का सर्वे कर उस रिपोर्ट को शिविर मे प्रस्तुत किया गया ।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र का विषय था जल संरक्षण का हमारे जीवन मे महत्व । इसमे ईकाई एक ,दो तथा तीन के द्वितीय सत्र के मुख्य गायत्री विद्यापीठ रिसिया बहराइच के प्राचार्य प्रो डी डी तिवारी थे । विशिष्ट अतिथि डाॅ शकुंतला तथा मणिका मिश्रा थी । मुख्य अतिथि का स्वागत डाॅ आलोक शुक्ल, डॉ रमेश शुक्ल तथा डाॅ अनामिका सिंह ने परम्परागत ढंग से किया । अपने सम्बोधन मे मुख्य अतिथि प्रो तिवारी ने कहा कि भारत की प्राचीन सनातन पद्धति एक वैज्ञानिक पद्धति है । उन्होने जल संरक्षण के वर्तमान जीवन मे महत्व विषय पर अपने विचार संक्षेप में प्रस्तुत किए । उन्होने हाइडोलोजिकल साइकल के बारे मे संक्षेप मे बतलाया । उन्होने कहा कि शुद्ध पेय जल का अभाव विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या का कारण बनता है । साथ ही जल संरक्षण का ईकाई एक दो तथा तीन मे जल संरक्षण का हमारे जीवन में महत्व विषय पर निबंध परतियोगिता का आयोजन किया गया ।
साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया । धन्यवाद ज्ञापन डाॅ आलोक शुक्ल ने दिया । ईकाई चार मे डॉ ओमप्रकाश सिंह मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल थे । ईकाई चार के कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ जितेन्द्र भट्ट ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों का कार्यक्रम मे परंपरागत ढंग से स्वागत किया । अतिथि के रूप मे डॉ आशीष लाल, डाॅ मणिका मिश्र, डाॅ शकुंतला सिंह, डाॅ एस एन सिंह मौजूद थे ।
साथ ही डाॅ प्रखर त्रिपाठी, डाॅ ए के दिक्षित, डाॅ के पी मिश्रा, डाॅ अभय नाथ ठाकुर, डाॅ सुधा आदि भी कार्यक्रम मे उपस्थित थे । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ