Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...विद्यालय का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के विकासखंड सदर अंतर्गत वात्सल्य पब्लिक स्कूल एवं वात्सल्य इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार की शाम वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन ब्रह्मास्त्र थीम पर किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन बलरामपुर सदर विधायक पलटू राम एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रारंभ किया।



18 मार्च की शाम कार्यक्रम की शुरुआत गणेश स्तुति से की गई, जिसमें कक्षा 7 के अंश शुक्ला, साधन कश्यप, अश्विनी गुप्ता शिव आशीष, कक्षा 6 के योगेंद्र तिवारी, अभय मिश्रा, कक्षा 5 के आर्य कमलेश्वर आदर्श पाठक, अभिषेक जायसवाल, शिव सैनी व आशीष चौधरी ने नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद सरस्वती वंदना की प्रस्तुति कक्षा 8 की छात्राएं माही पांडे माही गुप्ता रीत जायसवाल रिया गुप्ता नेहा पाठक ने किया इसी क्रम में वेलकम सोंग कक्षा नर्सरी के अयांश आलोक रुद्रांश बजरंगी नव्या शुक्ला वर्तिका पांडे स्वस्तिका मिश्रा शुभ मिश्रा कृतिका सिंह आकाश शुक्ला अभिनंदन मानस कीर्ति आयुषी अदिति अभिषेक एवं दीपक ने किया इसके बाद आज है संडे कार्यक्रम का मनोहर प्रस्तुति नर्सरी कक्षा के आचमन नागर शानवी ईशान वीर बहादुर श्रेयांश जानवी और शिवांगी प्रकल्प डेविड रिद्धि आरुष पाल सुबोध विराट आयुषी एम दीपाली ने किया कक्षा एलकेजी के छात्रों ने प्राकृतिक धरोहर से संबंधित धड़क धड़क धरती कार्यक्रम के अंतर्गत सुंदर प्रस्तुति की ।


इस कार्यक्रम में एलकेजी के छात्र अभिषेक यादव अद्विक अनुकर्ष अयांश अभिनव चेतन गोविंद जयप्रकाश कामेश्वर शाश्वत शिव प्रताप ताहिर विराट अंकित शिव कार्तिक तिवारी ओम तिवारी ने भाग लिया इसी क्रम में नर्सरी कक्षा के बच्चों ने स्टार ओं अर्थ कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमे अनमोल आयुष कार्तिक अभिषेक वर्ष अनिरुद्ध अदिति आध्या विनय जानवी शैली आदर्श देवांश आदित्य की मनोहर प्रस्तुति रही इसके बाद वाका वाका कार्यक्रम को नर्सरी के ही छात्रों अपर्णा भूमि चित्रांश चिरंजीवी अभी दीपाली रिया प्रिंस निधि कपिल कृष्णा शशांक शिवांगी यादवेंद्र विनायक विशाल लक्ष्मी ने प्रस्तुत किया । कक्षा प्रथम के छात्रों ने अपना हर दिन ऐसा जियओ कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें सृष्टि आशुतोष आयुषी शिवांश उद्देश्य उदय आयुष कार्तिक आशुतोष प्रजापति विभिन्न पासवान दिव्यांश गुप्ता सचिन मिश्रा राज साहू रितेश पाठक वैभव सिंह छोटेलाल करण वर्मा अरविंद आलोक पासवान दीपक पासवान ने मनोरम कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।


कक्षा 2 के सुशांत कृष्णा दीपांशु हर्ष अमित आयुष प्रीतम वासु रितेश दीपेंद्र समर संदीप सक्षम सोमेश सोम सैनी हिमांशु प्रशांत आदर्श बलराम वंश और देवांश ने जीवन के दिन छोटे सही कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया इसी क्रम में अपने शिक्षकों के हेतु कक्षा तीन के छात्र-छात्राओं आदित्य प्रज्ञा विहान अभिषेक शिवानी राधा आराध्या आस्था विशाल हर्षित गौरव नंदिनी आशुतोष ने श्रेष्ठ प्रस्तुति किया।* *कक्षा 4 के छात्र-छात्राओं ने बंदिया रे बंदिया कार्यक्रम को प्रस्तुत कर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया इस कार्यक्रम की प्रस्तुति कक्षा चार के प्रशांत नित्या विपिन रिद्धिमा दृष्टि दोष कलश अतुल्य लवली अवतार पाल अर्चिता विपिन प्रिया अनुभव अवंतिका समरवीर काव्या मिश्रा सिमरन पांडे अंशिका कुमुद जायसवाल सिमरन सिंह ने लोगों को भाव विभोर कर दिया।


कक्षा यूकेजी के छात्रों आदित्य मिश्रा अजीत कुमार अमित यादव अंश अनुराग अयाश मिश्रा दिग्विजय जिला हिमांशु प्रिंस रितेश चौहान शशांक शरद श्रेयांश विकास विवेक यशवीर ध्रुव हिमांशु जायसवाल उत्कर्ष और ओम तिवारी ने किसानों का जो धरती मां से लगाव है उसे थीम पर धरती का राजा अन्नदाता कार्यक्रम प्रस्तुत किया इसी क्रम में एलजी के छात्रों ने त्रिताल डांस प्रस्तुत कर लोगों को अपनी और आकृष्ट किया इस कार्यक्रम में अक्षिता आराध्या देवांशी जैनब ज्योति काव्य नैना रंजन टेस्टी शुभ प्रेम कुमार अभिनंदन दीपेंद्र अनवी शर्मा सूरज जायसवाल अभिषेक सौरभ और कृष्णा ने मनोहर प्रस्तुति किया कक्षा 7 और 8 की छात्राओं ने हर जगह हर तरफ कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी श्रोताओं को अपनी ओर आकर्षित किया।इस कार्यक्रम की प्रस्तुति शक्ति पांडे अरुणिमा मिश्रा प्रीति शुक्ला मुस्कान दृष्टि खुशबू आंचल छाया साक्षी अनुष्का श्रद्धा माही पांडे नेहा रित्रिया सृष्टि गुंजन अंशिका अर्चिता लवली ने प्रस्तुत किया। इसी क्रम में यूकेजी के छात्र एवं छात्राओं ने मल्हारी सांस्कृतिक कार्यक्रम अविरल अभिराज आराध्या गुप्ता आराध्या वर्मा दिव्यांशु नित्यांश राज्यवर्धन रितिका रुद्रा समीक्षा शैलेश शाश्वत अयाश गुप्ता वात्सल्य दिशा सोमनाथ प्रस्तुत किया। कक्षा 7 की छात्राओं ने बालिका शिक्षा के महत्व को बताते हुए एजुकेट गर्ल चाइल्ड कार्यक्रम की प्रस्तुति शक्ति पांडे प्रीति शुक्ला अरुणिमा अश्वनी सिमरन और विहान ने लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित किया भगवान शिव को समर्पित शिव शिवम कार्यक्रम की मनोहर प्रस्तुति कक्षा एक के आयांश अंश अवंतिका दीपक दिव्यांश कुणाल रश्मिका शगुन सौम्या शिव सार्थक अंशुमन ने किया भगवान शिव के रूप में श्रेयांश श्रीवास्तव ने श्रेष्ठ प्रस्तुति की।


कक्षा चार के छात्रों ने अभिभावकों को समर्पित कार्यक्रम के अंतर्गत माता-पिता तू ही दाता लघु नाटक प्रस्तुत किया जिसमें अधिक चौधरी अमन पांडे अंश पांडे सिध्दांत कश्यप श्रेयांश लवली कुमारी अनुभव शुक्ला अर्चिता मिश्रा प्रिया शुक्ला अतुल परिवार अवंतिका शुक्ला विपिन मिश्रा समरवीर विधवा गोस्वामी काव्या मिश्रा अंशिका की प्रस्तुति किया । राजस्थानी संस्कृति को दिखाते हुए कक्षा एक एवं दो की छात्राओं सिया शर्मा साक्षी सीमा मीनाक्षी अनुप्रिया ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुति की कक्षा यूकेजी के छात्राओं ने झांसी की रानी कार्यक्रम के अंतर्गत मनोहर प्रस्तुति किया इस कार्यक्रम में अध्या शुक्ला अर्चिता अंशिका अनुष्का आराध्या दिव्या लावण्या नैना साथिया सोनी शिवानी शिवप्रिया सृष्टि अर्चिता अर्पिता अविका आशी अन्य की प्रस्तुति मनोरंजन एवं ज्ञानवर्धक था। कक्षा 2 की छात्राओं ने भारत की शान कार्यक्रम के अंतर्गत देशभक्ति पूर्ण प्रस्तुति किया यह प्रस्तुति माही आस्था प्रत्यूष आराध्या पांडे दिव्यांशी अध्या काव्य इशिता स्नेह एवं आराध्य शुक्ल ने किया इसी क्रम में एलजी की छात्राएं आद्या द्विवेदी आराध्या आरुषि चौधरी अविका अन्य आरूषी शर्मा आद्या काव्य एवं आरुष गणेश कार्तिक कुशविक ओम हिप होप डांस प्रस्तुत किया।


कक्षा चार के छात्र एवं छात्राओं ने पिता को समर्पित कार्यक्रम किया इसकी प्रस्तुति भूपेश पांडे लावण्या रोहित शैलजा जय शगुन समर वैष्णवी हर्षित श्रेया निमांस प्रज्ञा संस्कार एवं वैश्वी जायसवाल ने किया। कक्षा 6 ,7 ,8 की छात्राओं ने मां दुर्गा को समर्पित एग्री नंदिनी कार्यक्रम प्रस्तुत किया इस कार्यक्रम में माही पांडे दृष्टि सिंह अनुष्का पांडे मुस्कान शुक्ला खुशबू सिंह आंचल पांडे श्रद्धा शुक्ला छाया तिवारी साक्षी की प्रस्तुति किया ।



अभिभावकों ने ओल्ड ऐज होम कार्यक्रम को बहुत सराहा जिसकी प्रस्तुति साक्षी प्रीति शुक्ल पूर्णिमा सिमरन सृष्टि गुंजन अंशिका नित्य अश्विनी साजन ने किया यह सभी कक्षा 6 व कक्षा 7 के छात्र छात्राएं थे। इसी क्रम में कक्षा 2 के छात्रों ने जीते ही चल कार्यक्रम की प्रस्तुति किया जिससे आरव पाल आदित्य आनंद हर्षिल निष्ठा जैकलिन अंबिका कार्तिक शिवराम श्याम अमूल्य एवं अनुश्री ने प्रस्तुत किया कक्षा एक के छात्रो ने कव्वाली की प्रस्तुति की जिसमें गुंजन अभिजीत परिधि अनस खान सुभाषिनी आर्यन आशी सोमनाथ शिवन्या सोम सैनी ओमनी आयुष अपूर्व विराट नैंसी प्रताप पांडे स्तुति शुक्ला ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया।


इसी क्रम में ज्ञान मार्ग उजाला कार्यक्रम की प्रस्तुति कक्षा 7 की छात्राएं शक्ति पांडे प्रीति एनिमा दृष्टि सृष्टि कक्षा 6 की गुंजन अंश कम खुशबू ने किया और शिव स्तोत्र कार्यक्रम की प्रस्तुति आदर्श सचिन शिवांश आर्यन स्कूल आशीष अंश शिवाजी योगेंद्र अंशुमन अरविंद आदर्श साजन कमलेश्वर अश्विनी अजय सौरभ अंश वर्मा ने किया इसके बाद कक्षा 8 के समस्त छात्राओं ने स्कूल थीम संग के अपनी अंतिम प्रस्तुति दी कार्यक्रम का समापन जिला पंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती दद्दन मिश्रा द्वारा राष्ट्र निर्माण में बालक बालिका की भूमिका नई शिक्षा नीति के द्वारा किस तरह नए राष्ट्र के निर्माण छात्रों की क्या भूमिका होगी सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने का क्या माध्यम होगा । इन बातों को अभिभावकों एवं बच्चों को बताया वात्सल्य विद्यालय की तरफ से प्रबंध निदेशक डॉ आशुतोष शुक्ला ने सभी आए हुए गणमान्य अतिथियों एवं अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया बच्चों की मनोरम प्रस्तुति के लिए बच्चों के साथ-साथ उनके अध्यापक अध्यापकों को धन्यवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे