अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलके पीजी कॉलेज की टीम को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में गोरखपुर विश्वविद्यालय में मंगलवार को आयोजित अंतर विश्वविद्यालयीय नाट्य प्रस्तुति प्रतियोगिता मे दूसरा स्थान प्रदान किया गया है ।
04 मार्च को गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित अन्तर्विश्वविद्यालयीय नाट्य प्रस्तुति प्रतियोगिता में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए एमएलकेपीजी कॉलेज की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। टीम द्वारा द्रोपदी वस्त्रहरण पर आधारित नाटक ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। महाविद्यालय प्राचार्य ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने बताया कि 03 मार्च
को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में आयोजित अन्तरमहाविद्यालयीय प्रतियोगिता में जीत दर्ज करके नाट्य प्रतियोगिता में जगह बनाई थी। इस अन्तर्विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिता में गोरखपुर विश्वविद्यालय सहित सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय, आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय व डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की टीम ने प्रतिभाग किया। एमएलके पीजी कॉलेज के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान व विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान डॉ स्वदेश भट्ट की अगुवाई में नाट्य प्रस्तुति प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए द्रोपदी वस्त्रहरण पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया । इस नाट्य प्रस्तुति को खूब सराहा गया और उसे दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। प्राचार्य प्रो0 पाण्डेय ने टीम लीडर लेफ्टिनेंट डॉ चौहान व डॉ भट्ट सहित सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। टीम में कीर्ति उपाध्याय, अभिषेक उपाध्याय, आकाश तिवारी, श्याम कुमार पाठक, हर्षिता श्रीवास्तव, अतुल मिश्र, महेन्द्र यादव, आशीष कुमार, रचित शुक्ल, अंकित तिवारी व शिखा पाण्डेय सम्मिलित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ