अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में मंगलवार को वार्षिक रिपोर्ट कार्ड वितरण समारोह आयोजित किया गया । अतिथियों ने मेधावी छत्र-छात्राओं को रिपोर्ट कार्ड के साथ मेडल प्रदान कर सम्मानित किया ।
25 मार्च को नगर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेज, कालीथान, बलरामपुर में वार्षिक रिपोर्ट कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी एवं डाॅ0 पी0एन0 तिवारी अध्यक्ष पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज ने आये हुए मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि रहे कैलाश नाथ शुक्ला विद्यायक तुलसीपुर बलरामपुर एवं पल्टूराम सदर विद्यायक बलरामपुर नें विद्यालय के आडोटोरियम में मां सरस्वती के चरणों में द्वीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित किया। पुरस्कार वार्षिक रिर्पोट कार्ड वितरण के अतिथियों में मृदुला आनन्द जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर, रवि कुमार मिश्रा जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बलरामपुर, डाॅ0 जेपी तिवारी पूर्व विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान एमएलके पीजी कालेज बलरामपुर, डाॅ0 राजीव रंजन, विभागाध्यक्ष वनस्पति विभाग एमएलके पीजी कालेज, बलरामपुर, डाॅ0 सदगुरू प्रकाश एसो0 प्रोफेसर प्राणि विज्ञान विभाग, रमेश शुक्ला विभागाध्यक्ष अंग्रेंजी एमएलके पीजी कालेज बलरामपुर, डाॅ0 आशीष कुमार लाल एसो0 प्रोफेसर विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान, डाॅ0 आलोक कुमार शुक्ला एसो0 प्रोफेसर भौतिक विज्ञान, सुबीर श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद बलरामपुर, अखिलेश्वर तिवारी संपादक जन एक्सप्रेस, लोहिया क्रांति, क्राइम जंक्शन, लाइव टूडे, बलरामपुर, वैभव त्रिपाठी आडीटर सर्किल न्यूज, पब्लिक न्यूज, राम कुमार मिश्रा जिला संवाददाता आकाशवाणी दूरदर्शन बलरामपुर, वेद प्रकाश मिश्रा संबाददाता जन एक्सप्रेस बलरामपुर का विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक ने बुके देकर, बैज लगाकर व अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया। सर्वप्रथम माँ सरस्वती वन्दना गीत-श्रृष्टिकर्ता श्रृष्टिहर्ता मे मरियम, सौम्या, श्रृृष्टि, श्रेया, आशी, मोहनी, रत्नप्रिया, हलाता एव शिया ने माँ सरस्वती की वन्दना करते हुए कार्यक्रम की शुरूआत हुई। तत्पश्चात् स्वागत गीत-सांसो की सरगम नामक गीत पर मरियम, मोहनी, श्रेया, श्रृष्टि, सौम्या, रत्नप्रिया ने आये हुए मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों का स्वागत नृत्य करके सभी का स्वागत किया। इसी क्रम में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनें वाले कक्षा-नर्सरी से कक्षा-5 तक के प्रथम, द्धितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं में कक्षा-नर्सरी से सौर्य पाण्डेय एवं अर्नव यादव प्रथम, तथा अर्थव साहू ने तृतीय स्थान, कक्षा-एल0के0जी0 ‘अ‘ ग्रुप से अर्नव सोनी प्रथम, श्रुतिका शुक्ला व सानवी शुक्ला ने द्धितीय स्थान, ‘ब‘ गु्रप से रूद्र प्रताप यादव प्रथम, आयुशी पाण्डेय द्वितीय तथा आराध्या व उत्सव पटेल ने तृतीय स्थान, कक्षा-यू0के0जी0 ‘अ‘ गु्रप से श्रद्धा सिंह प्रथम, रीत शुक्ला द्वितीय तथा मोहनी कश्यप ने तृतीय स्थान ‘ब‘ गु्रप से तेजस मिश्रा प्रथम, अभीख श्रीवास्तव द्वितीय तथा मानस सोनी ने तृतीय स्थान कक्षा-1 ‘अ‘ ग्रुप से अयांश तिवारी प्रथम, काव्या पाण्डेय द्धितीय तथा सर्वेश शुक्ला ने तृतीय स्थान, ‘ब‘ ग्रुप से सैयद हलाता जेहरा प्रथम, अनघा द्धिवेदी द्वितीय तथा रितुविजा ओझा ने तृतीय स्थान, कक्षा-2 ‘अ‘ ग्रुप से पारूल चैधरी प्रथम, अक्षत श्रीवास्तव द्वितीय तथा मोहनी तिवारी ने तृतीय स्थान, ‘ब‘ ग्रुप से प्रज्ञा पाण्डेय प्रथम, अदिती श्रीस द्वितीय तथा अकांक्षा वर्मा ने तृतीय स्थान कक्षा-3 ‘अ‘ ग्रुप से प्रथमेश तिवारी प्रथम, आव्या द्वितीय तथा यशवी सोनी ने ने तृतीय स्थान, ‘ब‘ ग्रंुप से कार्तिकेय सिंह प्रथम, विराट मिश्रा द्वितीय तथा अवन्तिका चैधरी ने तृतीय स्थान कक्षा-4 ‘अ‘ ग्रुप से रिया पाण्डेय प्रथम, मेधावी सिंह व सौम्या शुक्ला ने तृतीय स्थान, ‘ब‘ ग्रुप से आकर्ष श्रीवास्तव प्रथम, श्रृष्टि श्रीवास्तव एवं रत्ना प्रिया ने द्वितीय स्थान, कक्षा-5 ‘अ‘ ग्रुप से श्लोक मिश्रा प्रथम, आदित्य श्रीवास्तव द्धितीय तथा साहवी महमूद ने तृतीय स्थान, ‘ब‘ ग्रुप से अर्पित कुमार प्रथम, शिवांस सोनी द्वितीय तथा अविसी मलिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेधावी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि माननीय कैलाश नाथ शुक्ला विद्यायक तुलसीपुर बलरामपुर एवं माननीय पल्टूराम सदर विद्यायक बलरामपुर द्वारा रिपोर्ट कार्ड व मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में एकल नृत्य-गीत-कित्थे चली कित्थे चली नामक गीत पर पर आशी यादव ने बहुत ही मनमोहक नृत्य करके दर्शकों का मन मोह लिया। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनें वाले कक्षा-6 से कक्षा-8 तक के प्रथम, द्धितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं में कक्षा-6 ‘अ‘ ग्रुप से सक्षम शुक्ला प्रथम, अंश चैधरी द्वितीय तथा वैष्णवी श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान, ‘ब‘ ग्रुप से अवनी त्यागी प्रथम, अविरल श्रीवास्तव द्वितीय तथा अविनाश प्रताप ने तृतीय स्थान कक्षा-7 ‘अ‘ ग्रुप से दिव्यांस गुप्ता प्रथम, कीर्ति पाण्डेय ने द्वितीय तथा अरित्र प्रकाश ने तृतीय स्थान, ‘ब‘ ग्रुप से तनमय श्रीवास्तव प्रथम, स्पर्श गुप्ता द्वितीय तथा युवांक मिश्रा ने तृतीय स्थान, कक्षा-8 ‘अ‘ ग्रुप से अनन्या श्रीवास्तव प्रथम, उत्कर्ष कशौंधन द्वितीय तथा संदेश चैहान ने तृतीय स्थान, ‘ब‘ ग्रुप से लाइबा नसीम प्रथम, प्रीजोत मोदनवाल द्वितीय तथा अंश चैधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेधावी छात्र-छात्राओं को डाॅ0 राजीव रंजन, विभागाध्यक्ष वनस्पति विभाग एमएलके पीजी कालेज, बलरामपुर एवं नोडल अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना बलरामपुर एवं श्रावस्ती ने रिपोर्ट कार्ड व मैडल देकर सम्मानित किया। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनें वाले कक्षा-9 एवं कक्षा-11 के प्रथम, द्धितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं में कक्षा-9 ‘अ‘ ग्रुप से अंश मिश्रा प्रथम, सूर्यांश गुप्ता द्वितीय तथा इलमा मन्नान नें तृतीय, ‘ब‘ ग्रुप से उन्नति प्रथम, विष्णु तिवारी द्वितीय तथा दृष्टि सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-11 ‘अ$ब‘ ग्रुप से अंशिक श्रीवास्तव प्रथम, आन्या राव द्वितीय तथा कार्तिकेय मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेधावी छात्र-छात्राओं को डाॅ0 सदगुरू प्रकाश एसो0 प्रोफेसर प्राणि विज्ञान विभागाध्यक्ष, डाॅ0 आशीष कुमार लाल एसो0 प्रोफेसर विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान, अखिलेश्वर तिवारी संपादक जन एक्सप्रेस, लोहिया क्रांति, क्राइम जंक्शन, लाइव टूडे, इंडिया टीवी ने सम्मानित अतिथियों ने रिपोर्ट कार्ड व मैडल देकर सम्मानित किया। सभी कार्यक्रम में समस्त विद्यालय परिवार सहित उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं आदि उपस्थित रहे। सभी नें अपना-अपना दायित्व कुशलतापूर्वक सम्भाला। अन्त में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एमपी तिवारी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ