अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 50 वीं वाहिनी द्वारा शुक्रवार को निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया ।
21 मार्च को सशस्त्र सीम 50 वीं वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट विकास दीप सिंह के नेतृत्व में सीमा चौकी बढ़नी क्षेत्र अंतर्गत डढ़उल में निःशुल्क OPD पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । 50 वीं वाहिनी, स.सी.ब, बलरामपुर के " D" समवाय बढ़नी के ग्राम डढउल में डॉ. चंदन तालुकदार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी,(एस.जी.) क्षेत्रक मुख्यालय गोरखपुर के उपस्थिति में निःशुल्क OPD पशु चिकित्साढ़् शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में 34 सीमावर्ती लोगों के 201 जानवरों का निःशुल्क ईलाज तथा जांच कर दवाइयों का वितरण किया गया l इसके अतिरिक्त ग्रामीण समन्वय बैठक का भी आयोजन किया गया जिसके दौरान वाहिनी के मास्टर प्रशिक्षक द्वारा 20 सीमावर्ती ग्रामीणों को मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण भी दिया गया l
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ