Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR... छात्र-छात्राओं ने अभिभावकों के साथ किया उत्तर पुस्कातिकाओं का अवलोकन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज, बलरामपुर में बुधवार को वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका प्रदर्शन किया गया ।


19 मार्च, 2025 को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेज, बलरामपुर में अभिभावकों एवं बच्चों को वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका दिखायी गयी। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एमपी तिवारी ने बताया कि शिक्षा किसी भी समाज के विकास का मूल आधार होती है और विद्यालय इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसी क्रम में आज विद्यालय में विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अभिभावकों को उनके बच्चों की शैक्षणिक प्रगति से अवगत कराना तथा विद्यार्थियों को अपनी त्रुटियों को समझने और सुधारने का अवसर देना है। इस अवसर पर अध्यापक अध्यापिकाओं ने सभी कक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं को जांच कर निर्धारित तिथि पर अभिभावकों और विद्यार्थियों के समझ प्रस्तुत किया। इस दौरान विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाएँ उपस्थित रहीं और उन्होंने प्रत्येक विद्यार्थी की उत्तर पुस्तिका की विस्तारपूर्वक समीक्षा की ।इस आयोजन में बड़ी संख्या में अभिभावकों का आगमन हुआ। उन्होंने अपने बच्चों की उत्तर पुस्तिकाओं का अवलोकन किया और शिक्षकों से उनके प्रदर्शन के बारे में चर्चा की। यह एक पारदर्शी प्रक्रिया थी, जिससे अभिभावकों को अपने बच्चों की कमजोरियों और उत्कृष्टताओं को जानने का अवसर मिला। उत्तर पुस्तिकाओं को देखने से विद्यार्थियों को अपनी गलतियों को पहचानने का अवसर मिला। शिक्षकों ने उन्हें सुधार के सुझाव दिये जिससे वे आगामी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। इससे न केवल उनकी शैक्षणिक समझ में वृद्वि हुयी, बल्कि उनकी उत्तर लेखन शैली और समय प्रबंधन कौशल भी बेहतर हुआ। प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि यह कार्यक्रम शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों के बीच एक मजबूत संवाद स्थापित करने का एक उत्कृष्ट प्रयास है। इससे विद्यार्थियों को अपने अध्ययन में सुधार करने और अपने प्रदर्शन को और भी अधिक निखारने की प्रेरणा मिली। ऐसे प्रयास शिक्षा प्रणाली को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाते है, जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवल होता है। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाएँ वार्षिक परीक्षा की कापी प्रदर्शन में उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे