Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का प्रथम स्थापना दिवस



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय से सटे हुए ग्राम सभा कोयलरा में निर्माणाधीन मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का प्रथम स्थापना दिवस कार्यक्रम शनिवार को मनाया गया । समारोह मे विधि विधान के साथ मां पाटेश्वरी देवी का पूजन अर्चन एवं हवन करके स्थापना दिवस मनाया गया ।


15 मार्च को मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का प्रथम स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया । समारोह के दौरान मां पाटेश्वरी का पूजन अर्जन किया गया तथा हवन करके कुशलछेम के लिए प्रार्थना किया गया । संपूर्ण पूजन कार्य यजमान के रूप में मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रवि शंकर सिंह ने अपनी धर्मपत्नी संध्या सिंह के साथ पूर्ण किया ।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देवीपाटन मंदिर के पीठाधीश्वर महंत मिथलेश नाथ योगी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में देवी पाटन मंडल के मंडलायुक्त शशिभूषण लाल सुशील, जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, अपर जिला अधिकारी व विश्वविद्यालय के सचिव प्रमोद कुमार, उप जिलाधिकारी सदर संजीव कुमार, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला, एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडेय, लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोंडा के प्राचार्य प्रोफेसर आरके पांडे, गायत्री विद्यापीठ महाविद्यालय रिसिया बहराइच के प्राचार्य प्रोफेसर दिव्य दर्शन तिवारी पूजन अर्चन में शामिल हए ।


कुलपति प्रोफेसर सिंह ने बताया कि आज ही के दिन 15 मार्च 2024 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वविद्यालय की आधारशिला रखकर भूमि पूजन किया था । उन्होंने बताया कि एक वर्ष पूर्ण होने पर देवीपाटन मंडल की अधिष्ठात्री देवी मां पाटेश्वरी का विधि विधान के साथ पूजन अर्चन किया गया, दुर्गा सप्तशती का पांच पाठ किया गया तथा 32 नामावली का जाप करके विश्वविद्यालय निर्माण तथा प्रशासनिक कार्य निर्विघ्न रूप से संपादित कराने के लिए मां पाटेश्वरी से प्रार्थना किया गया ।


उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी के दिशा निर्देश पर निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है । निर्माण की कार्यवाही संस्था लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है कि दिसंबर 2025 तक प्रशासनिक भवन के साथ-साथ एकेडमिक ब्लॉक ए, बी, कुलपति आवास तथा प्राध्यापक आवास का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाए । जुलाई 2025 से विश्वविद्यालय में नए शैक्षिक छात्र शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । वर्तमान समय में विश्वविद्यालय का प्रशासनिक कार्य घूघुलपुर में स्थित एक इंटर कॉलेज के भवन में संचालित किया जा रहा है । मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि द्वारा कुलपति के साथ विश्वविद्यालय परिसर में निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन के सामने पारिजात का पौधा रोपित करके लोगों को वृक्षारोपण का संदेश दिया गया ।


कार्यक्रम के दौरान एमएलके पीजी कॉलेज में वनस्पति विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन, पूर्व विभाग अध्यक्ष डॉक्टर जेएस चौहान, डॉक्टर जेपी तिवारी, जंतु विज्ञान विभाग के आराध्यापक डॉ सद्गुरु प्रकाश, कुलानुशासक राघवेंद्र सिंह, पूर्व कुलानुशासक डॉक्टर पी के सिंह, डॉ एसएन सिंह, एलबीएस डिग्री कॉलेज गोंडा के उपप्राचार्य बीपी सिंह, केडीसी के एसपी सिंह सहित तमाम अधिकारी तथा गणमान्य जन मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे