अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक तथा स्वयं सेविकाओं ने मंगलवार को देवीपाटन मंडल मुख्यालय गोंडा में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करके पुरस्कार प्राप्त किया है ।
4 मार्च को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से संभागीय परिवहन कार्यालय गोंडा के सारथी भवन मे मंडल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । शासन की मंशा के अनुरूप संभागीय परिवहन अधिकारी, (प्रवर्तन), देवीपाटन संभाग आर के सरोज एवं संभागीय परिवहन अधिकारी, देवीपाटन संभाग उमा शंकर यादव के संयुक्त निर्देशन मे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता मे बलरामपुर, गोंडा, बहराइच और श्रावस्ती जिलों के 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान मे एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर से कार्यक्रम अधिकारी डॉ जितेन्द्र कुमार के अगुवाई में चार छात्रों ने क्विज़ तथा भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया । भाषण प्रतियोगिता मे काजल यादव और विवेक पटेल को सांत्वना पुरूस्कार प्राप्त हुआ ।
वहीं क्विज़ प्रतियोगिता में शरद भट्ट को सांत्वना पुरूस्कार प्राप्त हुआ । कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि महाविद्यालय स्तर पर सड़क सुरक्षा के अंतर्गत पूर्व मे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, जिनमे विजयी प्रतिभागियों को मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था । कार्यक्रम का नेतृत्व सड़क परिवहन अधिकारी आर सी भारतीय आर टी ओ गोंडा तथा इसका संचालन यात्री कर अधिकारी परिवहन विभाग शैलेन्द्र तिवारी ने किया । प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा के संयोजक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ राजीव रंजन ने बधाई दी और आगे की प्रतियोगिताओं के लिए उनका हौसला बढ़ाया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ