अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 50 वीं वाहिनी द्वारा सीमावर्ती गांव में गुरुवार को मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
06 मार्च 2025 को संजय कुमार, कमांडेंट 50 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के निर्देशन में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क ओपीडी मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम 50 वीं वाहिनी स.सी.ब बलरामपुर के " एफ" समवाय कंचनपुर के सीमा चौकी गिधवा के कार्यक्षेत्र रेहरा विद्यालय में डॉ. यादवेन्द्र यादव सहायक कमांडेंट (चिकित्सा अधिकारी ) 50वीं वाहिनी के नेतृत्व में निःशुल्क ओपीडी मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 47 पुरुष, 126 महिला एवं 37 बच्चे कुल - 210 सीमावर्ती ग्रामीणों का निःशुल्क ईलाज व जाँच मरहम पट्टी किया गया तथा दवाइयों का वितरण किया गया । साथ ही आरक्षी सामान्य राशी शुक्ला द्वारा उपस्थित महिलाओं को हाइजीनिक एवं अन्य बीमारियों से बचने के बारे में जागरुक किया गया तथा सभी को नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ