अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर क्षेत्र अंतर्गत नंदमहरी में स्थापित आदि शक्ति मां पाटेश्वरी विद्यापीठ में पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण अभियान चलाया गया । अतिथियों द्वारा पौधारोपण करके अभियान का शुभारंभ किया गया ।
बढ़ते प्राकृतिक असंतुलन तथा ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए गोरक्ष पीठ के पीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवाहन पर देवीपाटन मंदिर के पीठाधीश्वर महंत मिथलेश नाथ योगी के निर्देशन तथा एमएलके पीजी कॉलेज में वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन के नेतृत्व में आदि शक्ति मां पाटेश्वरी विद्यापीठ प्रांगण में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया । अतिथियों ने पौधरोपण करके वृक्षारोपण करने के लिए लोगों को जागरूक किया । वनस्पति शास्त्री डॉ राजीव रंजन ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग प्राकृतिक असंतुलन से बचने का एकमात्र तरीका वृक्षारोपण ही है । ग्लोबल वार्मिंग को लेकर वैज्ञानिकों ने भी चिंता जाहिर की है । सरकार भी इस समस्या को लेकर लगातार प्रयास कर रही है, परंतु बगैर जन सहभागिता के यह कार्य संभव नहीं है । उन्होंने आम जन से अपील किया कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं । उन्होंने विद्यालय के बच्चों से कहा कि बच्चे इस कार्य मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने अपील किया कि बच्चे स्वयं भी पौधारोपण करें और अपने आसपास के लोगों को भी वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करें । वृक्षारोपण करने वाले अतिथियों में एमएलके पीजी कॉलेज में भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एसएन सिंह, गणित विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर बीणा सिंह, आदिशक्ति मां पाटेश्वरी पब्लिक स्कूल तुलसीपुर के प्रधानाचार्य डॉक्टर डीपी सिंह, समाजसेवी ए के सिंह आलोक कुमार सिंह, अखिलेश्वर तिवारी व आदि शक्ति मां पाटेश्वरी विद्यापीठ के प्रधानाचार्य अशोक कुमार चौहान सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ