अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज के अंग्रेजी विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
21 मार्च 2025 को महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के सभागार में दिनांक 20 मार्च 2025 से चल रहे त्रिदिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन का कार्यक्रम प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय के निर्देशानुसार तथा अंग्रेजी के विभागाध्यक्ष डाॅ रमेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंगलाचरण तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ । सरस्वती वंदना गौरी, सौम्या श्रीवास्तव तथा अंजलि चौहान द्वारा किया गया । स्वागत गीत अक्षरा तथा दीपशिखा ने प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का विषय था ओरेटोरिकल स्कील तथा लेनगुएज एण्ड रिसाइटेशन । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शिक्षा शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ दिनेश कुमार मौर्य तथा महाविद्यालय के मिडिया प्रभारी लेफ्टिनेंट डाॅ देवेन्द्र चौहान थे । कार्यक्रम संचालन डाॅ अभय नाथ ठाकुर ने किया । विभागाध्यक्ष डाॅ शुक्ल ने विभाग के सभागार मे आज के मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय तथा विशिष्ट अतिथि शिक्षाशासत्र के विभागाध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार मौर्य, महाविद्यालय के मिडिया प्रभारी डाॅ देवेन्द्र चौहान तथा महाविद्यालय के छात्रावास प्रभारी राजनीति विज्ञान के एसिसटेंट प्रोफेसर डाॅ आशीष कुमार लाल का स्वागत परंपरागत ढंग से किया । विभागाध्यक्ष डॉ शुक्ल ने सर्वप्रथम विश्व कविता दिवस के अवसर पर सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी । साथ ही उन्होने संक्षेप मे छात्र छात्राओं को इस दिवस के महत्व की जानकारी दी । उन्होने कहा कि यूनेस्को द्वारा वर्ष 1999 से इस दिवस को प्रांरभ किया गया । डाॅ शुक्ल ने कहा कि कविता के अध्ययन से छात्र छात्राओ के सृजनात्मक क्षमता का विकास होता है । डॉ शुक्ल ने प्रसिद्ध भारतीय कवि तथा स्वतंत्रता सेनानी हेनरी विवियन डिरोजिओ के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला । डॉ शुक्ल ने डिरोजिओ के द्वारा लिखी गई कुछ कविताओ को सबके समक्ष पढा । डॉ शुक्ल ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे ओरेटोरिकल स्कील का निरंतर विकास करें । शिक्षा शासत्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार मौर्य ने कहा कि श्रावस्ती मे गौतम बुद्ध ने चौबीस वर्षा ऋतु मे प्रवास किया था ।इसमे गौतम बुद्ध ने जनभाषा का प्रयोग कर अत्यंत सहज तरीके से अपने विचारों को जनसामान्य तक पहुंचाया था । मिडिया प्रभारी लेफ्टिनेंट डाॅ देवेन्द्र चौहान ने छात्र छात्राओ को सम्बोधित करते हुए वर्तमान समय मे ओरेटोरिकल स्कील के विकास से इलेक्ट्रॉनिक मिडिया मे मिलने वाले रोजगार के विषय मे संक्षेप मे जानकारी दी । प्राचार्य प्रो जनार्दन प्रसाद पाण्डेय ने मुख्य अतिथि के रूप मे अपने सम्बोधन मे उच्च शिक्षा मे रोजगारपरक पाठ्यक्रम तथा कौशल विकास के महत्व की जानकारी संक्षेप मे छात्र छात्राओं को दी । उन्होने सभी छात्र छात्राओं से कहा कि वे महाविद्यालय मे चल रहे स्पोकन ईंगलिश क्लासेस मे भाग लें । विभिन्न छात्र छात्राओं ने अंग्रेजी मे कविता पाठ किया । इनमे प्रमुख है ममता, जया, शिखा, गौरी, सुमायला ,मेनका, नैना, अक्षरा, विश्वजीत एवं रोहन प्रमुख है । कार्यक्रम में फंगसनल इंग्लिश की लिखित परीक्षा ली गई, जिसमे महाविद्यालय के कला ,विज्ञान तथा वाणिज्य संकाय के स्नातक स्नातकोतर सहित बीएड, बी सीए, बीबीए के अनेको छात्र छात्राओं ने भाग लिया । कार्यक्रम मे डाॅ बी एल गुप्ता, डाॅ अभय नाथ ठाकुर, डाॅ श्रद्धा सिंह उपस्थित थे । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ