अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में रविवार को बसंती नवरात्र के प्रथम दिन प्रतिपदा तिथि को भारतीय नववर्ष के अवसर पर आर्य वीर दल द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई ।
30 मार्च को आर्य समाज के स्थापना के 150 वर्ष पूरे होने पर आर्य वीर दल दल ने नव वर्ष 1,96,08,53,126 के स्वागत में 16 मार्च से ओम भवन बलरामपुर में नव वर्ष उत्सव यज्ञ तथा 23 मार्च से ऋग्वेद पारायण यज्ञ का शुभारंभ किया और नव वर्ष अर्थात चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर विशाल शोभायात्रा निकाला । शोभा यात्रा में गुरुकुल श्रावस्ती में आर्य वीर दल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों सहित लगभग डेढ़ सौ आर्य वीरों ने भाग लिया । कार्यक्रम संयोजक आज वीर दल के अशोक आर्य ने बताया कि शोभायात्रा में उत्तर प्रदेश के सभी जनपद से भारी संख्या में आर्यवीर आने वाले थे, लेकिन ईद के कारण प्रशासन ने मात्र डेढ़ सौ लोगों को ही भाग लेने की अनुमति दिया ।
आर्य वीर अपने शरीर पर ईश्वर का मुख्य नाम ओम, भगवान राम, भगवान कृष्ण, महर्षि दयानंद और भूमंडल पर फहराता हुआ ओम ध्वज अंकित विशेष टी-शर्ट धारण करके नव वर्ष की जय घोष लगाते हुए विधायक कैलाश नाथ शुक्ला के आवास के पास नगर में प्रवेश किये । सचल यज्ञशाला शोभायात्रा के आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा । यज्ञ शाला में वेद वेदांग विद्यापीठ गुरुकुल धनपतगंज सुल्तानपुर के ब्रह्मचारी ऋग्वेद के मंन्त्रों से लगातार आहुति दे रहे थे । अखिलेश आचार्य मेधावी प्रमुख रथ पर विराजमान थे । शोभा यात्रा का जहां विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, पतंजलि योग समिति बलरामपुर के मुखिया अजय कुमार मिश्रा तथा राजेश कुमार मिश्रा सहित 71 क्षेत्र के ब्राह्मणों ने पुष्प वर्षा तथा सूक्ष्म जलपान कराकर स्वागत किया । वहीं पूर्व विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने काली थान चौराहा पर आर्य वीरों के ऊपर पुष्प वर्षा करके तथा भोजन कराकर स्वागत किया । शोभा यात्रा का समापन बलिदानी पार्क बलरामपुर में आर्य वीरों के शौर्य प्रदर्शन के साथ हुआ ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ